लखीसराय: जिले के बड़हिया NH-80 पर सड़क हादसे से एक पुजारी की मौत हो गई. बड़हिया प्रखंड के तहदिया के पास से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने मंदिर के पुजारी को धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही पुजारी की मौत हो गई.
बाइक सवार ने मारा धक्का
इस घटना में पुजारी की पहचान तहदिया गांव निवासी जानकी पंडित के रूप में की गई है. पुजारी अपने घर से बजरंगबली मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इस दौरान वे जैसे ही सड़क पार कर मंदिर की ओर जाने लगे तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने पुजारी को धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही पुजारी की मौत हो गई. हालांकि बाइक चालक को खदेड़कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़हिया पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले चालक को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
NH-80 पर यह घटना घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. -अरुण कुमार, एसआई बडहिया