लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत 2 दिन पहले कोरियर चालक हत्याकांड लूटपाट मामले में गठित टीम को पुरस्कार दिया गया. सूर्यगढ़ा पुलिस सहित लखीसराय पुलिस को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस संबंध में मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस की ओर से 48 घंटे के भीतर हत्या और लूट मामले का खुलासा कर लिया गया है.
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
वहीं, इसको लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, थानाध्यक्ष कवैया राजीव कुमार, थाना अध्यक्ष रवि कांत कश्यप गोपनीय शाखा, अवधेश कुमार सूचना, थाना बालमुकुंद राय साई तकनीकी शाखा, शशि भूषण कुमार क्षेत्रीय कार्यालय मुंगेर, नीरज कुमार गौरव क्षेत्रीय कार्यालय मुंगेर, अमरजीत कुमार ठाकुर वैभव कुमार मुंगेर, विभूति कुमार तकनीकी शाखा लखीसराय और पवन कुमार तकनीकी शाखा पुलिस कार्यालय लखीसराय, पुलिस निरीक्षक राजेश रंजन क्षेत्रीय कार्यालय मुंगेर संजीव कुमार झा को सम्मानित किया गया. साथ ही प्रशस्ति पत्र के साथ निर्धारित 2500 से लेकर 500 तक का पुरस्कार दिया गया.
हत्या और लूट का खुलासा
बता दें कि 2 दिन पहले सूर्यगढ़ा अंतर्गत एनएच-80 पर रात में कोरियर सेवा वाहन की लूटपाट अज्ञात अपराधियों की ओर से कर ली गई थी. जिसमें कोरियर वाहन चालक पंकज कुमार की हत्या कर दी गई. इस हत्या के मामले में गठित टीम ने उद्भेदन को लेकर बड़ी सफलता हासिल की थी. जिसको लेकर मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने गठित टीम के सदस्यों को सरकार की ओर से निर्धारित राशि का पुरस्कार वितरित किया. जिसमें चार थाना अध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यालय अधीक्षक, दो कार्यालय पुलिस अधी और दो मुंगेर पुलिस निरीक्षक को सम्मानित किया गया.