लखीसराय: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन कहीं-कहीं लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. वैसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिले के हलसी थाने की पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही है. हलसी थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के चौराहों पर रोको-टोको तथा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- गया: लॉकडाउन में बारात निकालना पड़ा महंगा, दोनों समधी और बैंड वाले पहुंचे हवालात
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई
बिना मास्क लगाये तथा बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को हलसी पुलिस ने उठक-बैठक करायी. साथ ही वाहन चेकिंग अभियान के तहत 11 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, गुरुवार को 75 नए संक्रमितों की पुष्टि, 6 की मौत
चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात
वहीं, लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. कहीं किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जायेगी. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.