ETV Bharat / state

लखीसराय में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, एक की मौत - one shot dead in fishing dispute

लखीसराय में मछली पकड़ने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस घटनास्थल से 11 खोखा बरामद किया है. पढ़िये पूरी खबर.

लखीसराय में गोली मारकर हत्या
लखीसराय में गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 11:01 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Lakhisarai) कर दी गई. मृतक की पहचान पाली के साहो साहनी के 35 वर्षीय दिव्यांग पुत्र बबलू साहनी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें-Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

बताया जा रहा है कि जिले के बड़हिया पुलिस अंचल के वीरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरूहर नदी के बीचली टोला और नालंदा, पटना जिला के सीमांतर के पाली पंचायत के सिघिया गांव के समीप रकसहर महाल स्थित हरुहर नदी में मछली पकड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस घटना में गांव के ही लोगों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी. जहां गोली लगने से बबलू साहनी की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर वीरुपुर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखा बरामद किया है. हत्या के बाद ग्रामीणों के काफी विरोध किया और शव नहीं देने को लेकर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. करीब पांच घंटे के बाद किसी तरह से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत कराया. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

इस संबध में थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि पटना जिले के त्रिमुहानी गांव के ग्रामीण सिघिया रकसहर महाल स्थित हरुहर नदी में घुसकर हमेशा जोर-जबरन मछली पकड़ते थे. मंगलवार को भी दर्जनों ग्रामीण नदी में मछली पकड़ने गए. जहां पहले से मछली पकड़ रहे बबलू साहनी ने इसका विरोध किया. विवाद होते ही त्रिमुहानी के युवकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली बबलू साहनी के सीने में लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई.

इधर गोली की आवाज सुनकर पाली गांव से सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आते देख वे लोग शव को वहीं छोड़ अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले. जानकारी के अनुसार बीते पांच वर्ष पूर्व बड़हिया के तत्कालीन सीओ ने पाली और त्रिमुहानी के ग्रामीणों के बीच मछली पकड़ने को लेकर एक बार समझौता करवाया था, लेकिन इसके बावजूद त्रिमुहानी के ग्रामीण पाली के क्षेत्र में घुसकर जबरन मछली पकड़ने पहुंच जाते रहे हैं. इसको लेकर विवाद होता रहता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Lakhisarai) कर दी गई. मृतक की पहचान पाली के साहो साहनी के 35 वर्षीय दिव्यांग पुत्र बबलू साहनी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें-Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

बताया जा रहा है कि जिले के बड़हिया पुलिस अंचल के वीरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरूहर नदी के बीचली टोला और नालंदा, पटना जिला के सीमांतर के पाली पंचायत के सिघिया गांव के समीप रकसहर महाल स्थित हरुहर नदी में मछली पकड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस घटना में गांव के ही लोगों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी. जहां गोली लगने से बबलू साहनी की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर वीरुपुर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखा बरामद किया है. हत्या के बाद ग्रामीणों के काफी विरोध किया और शव नहीं देने को लेकर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. करीब पांच घंटे के बाद किसी तरह से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत कराया. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

इस संबध में थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि पटना जिले के त्रिमुहानी गांव के ग्रामीण सिघिया रकसहर महाल स्थित हरुहर नदी में घुसकर हमेशा जोर-जबरन मछली पकड़ते थे. मंगलवार को भी दर्जनों ग्रामीण नदी में मछली पकड़ने गए. जहां पहले से मछली पकड़ रहे बबलू साहनी ने इसका विरोध किया. विवाद होते ही त्रिमुहानी के युवकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली बबलू साहनी के सीने में लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई.

इधर गोली की आवाज सुनकर पाली गांव से सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आते देख वे लोग शव को वहीं छोड़ अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले. जानकारी के अनुसार बीते पांच वर्ष पूर्व बड़हिया के तत्कालीन सीओ ने पाली और त्रिमुहानी के ग्रामीणों के बीच मछली पकड़ने को लेकर एक बार समझौता करवाया था, लेकिन इसके बावजूद त्रिमुहानी के ग्रामीण पाली के क्षेत्र में घुसकर जबरन मछली पकड़ने पहुंच जाते रहे हैं. इसको लेकर विवाद होता रहता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.