लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार के बारिश के साथ-साथ वज्रपात (Thunderstorm In Lakhisarai) होने से दो अलग-अलग जगहों पर एक की मौत तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि मनोज कुमार यादव की रास्ते में बारिश में ठनका गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दाढ़ी सिर के आनंदी यादव के 25 वर्षीय पुत्र मनोज यादव की मौत श्रृंगी ऋषि जाने वाली रास्ते गिद्धा बहियार में हो गई.
वहीं बलिया पंचायत के सूरज यादव की बेटी बिंदु देवी वज्रपात के कारण अचेत हो गई, 2 घंटे के बाद उसे होश आया. मनोज यादव की मौत से पूरे गांव तथा परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- Patna Rain: चंद घंटों की बारिश में फिर पानी-पानी हुई राजधानी, विधानसभा परिसर सहित कई इलाके जलमग्न
मनोज यादव के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और वहीं बिंदु देवी वज्रपात के कारण अचेत हो गईं. जिन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानिए बिहार में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल