ETV Bharat / state

लखीसरायः शहीद स्मारक के निर्माण में अधिकारी कर रहे देरी - officers delaying construction of martyr memorial at lakhisarai

एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल को सुसज्जित तरीके से बनाने के लिए नगर प्रशासन की ओर से शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा.

lakhisarai
lakhisarai
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 6:36 PM IST

लखीसरायः आजादी के 72 साल पूरे हो जाने के बाद भी लखीसराय शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. ना तो इसका कोई अनावरण हुआ और न ही समुचित देखरेख की कोई व्यवस्था की गई.

जिले के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अपना बलिदान दे दिया. जिसके याद में यहां शहीद स्मारक का निर्माण किया गया. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहीदों की उपेक्षा हो रही है. जिला प्रशासन और नगर प्रशासन ने मिलकर शहीदों की याद में स्मारक स्थल बनाए, ताकि आने वाला भविष्य देश की गरिमा और पहचान को जान सके.

शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल
एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल को सुसज्जित तरीके से बनाने के लिए नगर प्रशासन की ओर से शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा. यह स्मारक स्थल पटना के कारगिल शहीदों के सम्मान में बने, स्मारक के समान होगा और जहां तहां बिखरे तमाम स्मारक स्थल के स्तंभ चिन्ह को सुसज्जित तरीके से सजाया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

नगर प्रशासन करेगा शीघ्र कार्य
लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति अरविंद पासवान ने कहा कि शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल के निर्माण के लिए विशेष डीपीआर भवन निर्माण विभाग को बनाना है, जिसका प्राक्कलन अभी तक तैयार नहीं हुआ है. इसके लिए लखीसराय एसडीओ से हमारी बातचीत हुई थी लेकिन भवन निर्माण विभाग द्वारा कोई प्राक्कलन नहीं भेजी गई जिसके कारण शहीद स्मारक बनाने में देर हो गई जब भी भवन निर्माण विभाग से प्राक्कलन बनाकर नगर परिषद को भेजी जाएगी तो नगर परिषद शीघ्र ही शहीद स्मारक के लिए निर्माण कार्य शुरू करा देगा.

लखीसरायः आजादी के 72 साल पूरे हो जाने के बाद भी लखीसराय शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. ना तो इसका कोई अनावरण हुआ और न ही समुचित देखरेख की कोई व्यवस्था की गई.

जिले के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अपना बलिदान दे दिया. जिसके याद में यहां शहीद स्मारक का निर्माण किया गया. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहीदों की उपेक्षा हो रही है. जिला प्रशासन और नगर प्रशासन ने मिलकर शहीदों की याद में स्मारक स्थल बनाए, ताकि आने वाला भविष्य देश की गरिमा और पहचान को जान सके.

शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल
एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल को सुसज्जित तरीके से बनाने के लिए नगर प्रशासन की ओर से शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा. यह स्मारक स्थल पटना के कारगिल शहीदों के सम्मान में बने, स्मारक के समान होगा और जहां तहां बिखरे तमाम स्मारक स्थल के स्तंभ चिन्ह को सुसज्जित तरीके से सजाया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

नगर प्रशासन करेगा शीघ्र कार्य
लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति अरविंद पासवान ने कहा कि शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल के निर्माण के लिए विशेष डीपीआर भवन निर्माण विभाग को बनाना है, जिसका प्राक्कलन अभी तक तैयार नहीं हुआ है. इसके लिए लखीसराय एसडीओ से हमारी बातचीत हुई थी लेकिन भवन निर्माण विभाग द्वारा कोई प्राक्कलन नहीं भेजी गई जिसके कारण शहीद स्मारक बनाने में देर हो गई जब भी भवन निर्माण विभाग से प्राक्कलन बनाकर नगर परिषद को भेजी जाएगी तो नगर परिषद शीघ्र ही शहीद स्मारक के लिए निर्माण कार्य शुरू करा देगा.

Intro:शहीद स्मारक की निर्माण में अधिकारियों की आनाकानी के कारण हो रही है देरी, निर्माण कार्य अधर में


Body:bh_lk_01_ignoring_martyrs_pkg_1_7203787

शहीद स्मारक की निर्माण में अधिकारियों की आनाकानी के कारण हो रही है देरी, निर्माण कार्य अधर में


anchor-- लखीसराय आजादी के 72 साल पूरे हो जाने के बाद भी लखीसराय शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल का प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। ना तो इसका कोई अनावरण हुआ और न ही समुचित देखरेख की कोई व्यवस्था की गई। आज रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने शहीद स्मारक पर 4 फूलों को चढ़ा कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । स्मारक स्थल की साफ सफाई का ध्यान किसी ने नहीं दी। बस खानापूरी के तौर पर प्रत्येक 26 जनवरी के पहले लखीसराय नगर परिषद द्वारा शहीद द्वार की रंगाई पुताई कर दी जाती है वही प्रस्तावित स्मारक स्थल के लगी शहीद स्थल के शीला पर अक्सर 26 जनवरी ,9 अगस्त और 15 अगस्त को चार फूल के माला चढ़ाकर शहीदों को केबल याद कर लिया जाता है। लेकिन आज तक इसकी उपेक्षा की जा रही है।
लखीसराय जिले के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अपनी बलिदान दे दिया। जिसके याद में यहां शहीद शहीद स्मारक का निर्माण किया गया। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहीदों की उपेक्षा हो रही है देश की आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद लखीसराय स्थित शहीद द्वार के पास शहीद स्मारक का निर्माण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला प्रशासन नगर प्रशासन मिलकर शहीदों की याद में स्मारक स्थल बनाए ताकि आने वाला भविष्य देश की गरिमा एवं पहचान को जान सके।


V,O 1-- लखीसराय एसडीएम (अनुमंडल पदाधिकारी) मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के शहीद द्वार स्थित तत्व कालीन स्मारक स्थल को सुसज्जित तरीके से बनाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा। यह स्मारक स्थल पटना के कारगिल शहीदों के सम्मान में बने स्मारक के समान होगा और जहां तहां बिखरे तमाम स्मारक स्थल के स्तंभ चिन्ह को सुसज्जित तरीके से सजाया जाएगा। थोड़ा देर हुई है लेकिन कार्य शीघ्र हो जाएंगे।

byte--- मुरली प्रसाद सिंह -लखीसराय एसडीएम

V,O 2-- लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति अरविंद पासवान ने कहा कि शहीद द्वारा स्थित स्मारक स्थल के निर्माण के लिए विशेष डीपीआर भवन निर्माण विभाग को बनाना है जिसका प्राक्कलन अभी तक तैयार नहीं हुई है इस अंदर में लखीसराय एसडीओ से हमारी बातचीत हुई थी लेकिन भवन निर्माण विभाग द्वारा कोई प्राक्कलन नहीं भेजी गई जिसके कारण शहीद स्मारक बनाने में देर हो गई जब भी भवन निर्माण विभाग से प्राक्कलन बनाकर नगर परिषद को भेजी जाएगी तो नगर परिषद शीघ्र ही शहीद स्मारक के लिए निर्माण कार्य शुरू करा देगा

byte- अरविंद पासवान मुख्य पार्षद नगर परिषद लखीसराय

V,O 3-- लखीसराय नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने कहा कि लखीसराय सहित द्वार स्थित स्मारक स्थल का नगर परिषद में कोई ऐसी निर्माण कार्य के लिए ठोस सरकारी दस्तावेज नहीं है इस संदर्भ में लखीसराय के क्षेत्र के विधायक बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा शहीद द्वारा सीता स्मारक स्थल बनाने की बात की गई थी लेकिन फिलहाल लखीसराय नगर परिषद को इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है

byte- डॉ विपिन कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय


Conclusion:



शहीद स्मारक की निर्माण में अधिकारियों की आनाकानी के कारण हो रही है देरी, निर्माण कार्य अधर में


V,O 1-- लखीसराय एसडीएम (अनुमंडल पदाधिकारी) मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के शहीद द्वार स्थित तत्व कालीन स्मारक स्थल को सुसज्जित तरीके से बनाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा। यह स्मारक स्थल पटना के कारगिल शहीदों के सम्मान में बने स्मारक के समान होगा और जहां तहां बिखरे तमाम स्मारक स्थल के स्तंभ चिन्ह को सुसज्जित तरीके से सजाया जाएगा। थोड़ा देर हुई है लेकिन कार्य शीघ्र हो जाएंगे।

byte--- मुरली प्रसाद सिंह -लखीसराय एसडीएम

V,O 2-- लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति अरविंद पासवान ने कहा कि शहीद द्वारा स्थित स्मारक स्थल के निर्माण के लिए विशेष डीपीआर भवन निर्माण विभाग को बनाना है जिसका प्राक्कलन अभी तक तैयार नहीं हुई है इस अंदर में लखीसराय एसडीओ से हमारी बातचीत हुई थी लेकिन भवन निर्माण विभाग द्वारा कोई प्राक्कलन नहीं भेजी गई जिसके कारण शहीद स्मारक बनाने में देर हो गई जब भी भवन निर्माण विभाग से प्राक्कलन बनाकर नगर परिषद को भेजी जाएगी तो नगर परिषद शीघ्र ही शहीद स्मारक के लिए निर्माण कार्य शुरू करा देगा

byte- अरविंद पासवान मुख्य पार्षद नगर परिषद लखीसराय

V,O 3-- लखीसराय नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने कहा कि लखीसराय सहित द्वार स्थित स्मारक स्थल का नगर परिषद में कोई ऐसी निर्माण कार्य के लिए ठोस सरकारी दस्तावेज नहीं है इस संदर्भ में लखीसराय के क्षेत्र के विधायक बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा शहीद द्वारा सीता स्मारक स्थल बनाने की बात की गई थी लेकिन फिलहाल लखीसराय नगर परिषद को इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है

byte- डॉ विपिन कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.