लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा पंचायत अंतर्गत राता गांव में एक युवक की दोस्तों ने ही हत्या कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुकेश कुमार ने दोस्त को मोबाइल का कवर दिया था. कवर मांगने के दौरान ही दोस्तों ने मुकेश की हत्या कर दी.
परिजनों ने मुकेश की हत्या का इल्जाम उसके दोस्तों पर लगाया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके दोस्त चंदन कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार और मसूदन यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है. मुकेश ने अपना मोबाइल कवर दोस्तों से मांगा, इस दौरान उसके और दोस्तों के बीच कहासुनी भी हुई. मुकेश के घरवालों का कहना है कि बहस के बाद दोस्तों ने उसके घर के चिराग को बुझा दिया.
ये भी पढ़ेंः जन-गण-मन यात्रा के पांचवें दिन झंझारपुर और सुपौल में कन्हैया कुमार की रैली
मृतक मुकेश यादव के चाचा अमित कुमार ने बताया कि वो अपने पिता का इकलौता पुत्र था. वो कैंडी उच्च विद्यालय शिवपुर में पढ़ाई करता था. चाचा ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे से दोस्तों ने मोबाइल का कवर लिया था. कवर वापस मांगने पर दोस्तों ने सिगरेट पिलाने की मांग की. वहीं, सिगरेट नहीं पिलाने पर चार दोस्तों ने मिलकर ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में हलसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.