ETV Bharat / state

मोबाइल कवर के विवाद में दोस्तों ने ही कर दी 9वीं क्लास के छात्र की हत्या - मृतक मुकेश कुमार

चाचा ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे से दोस्तों ने मोबाइल का कवर लिया था. कवर वापस मांगने पर दोस्तों ने सिगरेट पिलाने की मांग की. वहीं, सिगरेट नहीं पिलाने पर चार दोस्तों ने मिलकर ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी.

lakhisarai
9 वीं क्लास के छात्र की हत्या
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:48 PM IST

लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा पंचायत अंतर्गत राता गांव में एक युवक की दोस्तों ने ही हत्या कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुकेश कुमार ने दोस्त को मोबाइल का कवर दिया था. कवर मांगने के दौरान ही दोस्तों ने मुकेश की हत्या कर दी.

परिजनों ने मुकेश की हत्या का इल्जाम उसके दोस्तों पर लगाया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके दोस्त चंदन कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार और मसूदन यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है. मुकेश ने अपना मोबाइल कवर दोस्तों से मांगा, इस दौरान उसके और दोस्तों के बीच कहासुनी भी हुई. मुकेश के घरवालों का कहना है कि बहस के बाद दोस्तों ने उसके घर के चिराग को बुझा दिया.

ईटीवी भारत संवादताता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः जन-गण-मन यात्रा के पांचवें दिन झंझारपुर और सुपौल में कन्हैया कुमार की रैली

मृतक मुकेश यादव के चाचा अमित कुमार ने बताया कि वो अपने पिता का इकलौता पुत्र था. वो कैंडी उच्च विद्यालय शिवपुर में पढ़ाई करता था. चाचा ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे से दोस्तों ने मोबाइल का कवर लिया था. कवर वापस मांगने पर दोस्तों ने सिगरेट पिलाने की मांग की. वहीं, सिगरेट नहीं पिलाने पर चार दोस्तों ने मिलकर ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में हलसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा पंचायत अंतर्गत राता गांव में एक युवक की दोस्तों ने ही हत्या कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुकेश कुमार ने दोस्त को मोबाइल का कवर दिया था. कवर मांगने के दौरान ही दोस्तों ने मुकेश की हत्या कर दी.

परिजनों ने मुकेश की हत्या का इल्जाम उसके दोस्तों पर लगाया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके दोस्त चंदन कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार और मसूदन यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है. मुकेश ने अपना मोबाइल कवर दोस्तों से मांगा, इस दौरान उसके और दोस्तों के बीच कहासुनी भी हुई. मुकेश के घरवालों का कहना है कि बहस के बाद दोस्तों ने उसके घर के चिराग को बुझा दिया.

ईटीवी भारत संवादताता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः जन-गण-मन यात्रा के पांचवें दिन झंझारपुर और सुपौल में कन्हैया कुमार की रैली

मृतक मुकेश यादव के चाचा अमित कुमार ने बताया कि वो अपने पिता का इकलौता पुत्र था. वो कैंडी उच्च विद्यालय शिवपुर में पढ़ाई करता था. चाचा ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे से दोस्तों ने मोबाइल का कवर लिया था. कवर वापस मांगने पर दोस्तों ने सिगरेट पिलाने की मांग की. वहीं, सिगरेट नहीं पिलाने पर चार दोस्तों ने मिलकर ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में हलसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Intro:मोबाइल कवर के लिए आपसी विवाद में बालक की हुई मौत, मोबाइल कवर देने के बदले सिगरेट पिलाने की मांग करने पर हुआ था विवाद, ईट से कुच कुच कर बदमाश बच्चों ने बच्चे मुकेश की हत्या कर दियाBody:Bh_lk_01_mobile cover ke liye hattya_pkg_1_7203787

Headline... मोबाइल कवर के लिए आपसी विवाद में बालक की हुई मौत, मोबाइल कवर देने के बदले सिगरेट पिलाने की मांग करने पर हुआ था विवाद, ईट से कुच कुच कर बदमाश बच्चों ने बच्चे मुकेश की हत्या कर दिया

Date..05 feb 2020

Anchor... लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा पंचायत के अंतर्गत राता गांव के प्रकाश यादव का इकलौता पुत्र मुकेश कुमार को उसके दोस्तों ने मोबाइल कब ले लिया था जिसे मुकेश यादव के द्वारा मांगे जाने पर उसके दोस्त चंदन कुमार नीतीश कुमार पवन कुमार मसूदन जाधव यादी लोगों ने मिलकर मोबाइल कवर देने के बदले सिगरेट पिलाने की बात कह रहे थे लेकिन मुकेश जाधव के पास पैसा नहीं रहने के कारण वह सिगरेट पिलाने से साफ साफ मना कर दिया तभी दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई मुकेश अपने मोबाइल कवर मांगने की जिद पर अड़े रहे इस दौरान पवन कुमार चंदन कुमार नीतीश कुमार और मसूदन यादव ने मोबाइल कवर नहीं दिया और तो और मुकेश को मोबाइल खबर नहीं देने पर वह आक्रोशित होकर मारपीट पर उतारू हो गए इसी दौरान चारों दोस्तों ने ईट से कूच कूच कर मुकेश की हत्या कर दिया।

V.01-- मृतक मुकेश यादव के चाचा अमित कुमार ने बताया कि वह अपने पिता प्रकाश यादव का इकलौता पुत्र था उसकी मां विकलांग है वह कैंडी उच्च विद्यालय शिवपुर में नवंबर का छात्र था प्रतिदिन अपने दोस्तों के साथ स्कूल जाया करता था लेकिन आज अचानक दोस्तों ने उसके मोबाइल का कवर लिया जिसे उसके द्वारा मांगे जाने पर उस सिक्रेट पिलाने की बात कही वह जब सीक्रेट नहीं पिलाया तो उन चार दोस्तों ने मिलकर उसे ईट से कुछ-कुछ कर उसकी हत्या कर दी इस अंदर में हंसी थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है पुलिस मामले के अनुसंधान कर कार्रवाई करने की बात कही है

बाइट अमित कुमार मृतक के चाचाConclusion:मोबाइल कवर के लिए आपसी विवाद में बालक की हुई मौत, मोबाइल कवर देने के बदले सिगरेट पिलाने की मांग करने पर हुआ था विवाद, ईट से कुच कुच कर बदमाश बच्चों ने बच्चे मुकेश की हत्या कर दिया
V.01-- मृतक मुकेश यादव के चाचा अमित कुमार ने बताया कि वह अपने पिता प्रकाश यादव का इकलौता पुत्र था उसकी मां विकलांग है वह कैंडी उच्च विद्यालय शिवपुर में नवंबर का छात्र था प्रतिदिन अपने दोस्तों के साथ स्कूल जाया करता था लेकिन आज अचानक दोस्तों ने उसके मोबाइल का कवर लिया जिसे उसके द्वारा मांगे जाने पर उस सिक्रेट पिलाने की बात कही वह जब सीक्रेट नहीं पिलाया तो उन चार दोस्तों ने मिलकर उसे ईट से कुछ-कुछ कर उसकी हत्या कर दी इस अंदर में हंसी थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है पुलिस मामले के अनुसंधान कर कार्रवाई करने की बात कही है

बाइट अमित कुमार मृतक के चाचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.