लखीसराय: जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान कई तरह के विवादों का समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया. लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए कुल 8 बेंचो का गठन किया गया. सभी केंद्रों पर न्यायिक अधिकारियों की तैनाती की गई.
कई विभाग के मामलों का हुआ निष्पादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया गया. ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनारा बैंक समेत कई विभागों के विवाद का निष्पादन हुआ. लखीसराय जिले के 80 पंचायत के लोग राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंचे.
आपसी सुलह के आधार पर किया गया निपटारा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन रमन ने बताया कि लोक सुलह के आधार पर अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन किया जा रहा है. इस लोक अदालत में शासकीय फौजदारी, एन आई एक्ट, बैंक कर्ज अदायगी ,बिजली, पानी बिल, राज्य सिविल वाद, वन अधिनियम से संबंधित मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया गया.