लखीसराय: सदर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक शादी समारोह का आयोजन हो रहा था, जिसमें ढोल-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. साथ ही महिलाओं की संख्या काफी मात्रा में थी. जब इसकी भनक स्थानीय प्रशासन को लगी, तो मौके पर लखीसराय सदर बीडीओ नीरज कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे. उनके पहुंचते ही लोग हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: JAP कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में फूंका CM का पुतला
लॉकडाउन का उल्लंघन
बीडीओ के मुताबिक शहर के महावीर स्थान के निकट एक शादी समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. वहां कोविड नियमों और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मौके पर पहुंचने पर लोग भारी हंगामा करने लगे और बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने उन्हें गाली गलौज और बदसलूकी भी की. नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले में महामारी एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.