लखीसराय: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसका कहर शहर में आए दिन देखा जा सकता है. इसके बाद भी लोग बिना मास्क पहने ही बाजारों में देखे जाते हैं. जबकि जिला प्रशासन के द्वारा हमेशा सतर्क होने की बात को लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इसके बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. जिसका नतीजा है कि लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. लखीसराय जिले में अब तक 269 से अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
ये भी पढे़ें- जमुई के एक व्यक्ति की कोरोना से पटना में इलाज के दौरान मौत, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के थे कर्मी
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा
गुरुवार को भी 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है. इसके पूर्व भी जिले में पुरानी बाजार 15, नया बाजार 9, बड़ी पोखर 60, नया टोला 6, कबैया थाना 5, पचना रोड 6, थाना चौक 3, पंजाबी मोहल्ला 4, संसार पोखर 5, वार्ड नंबर 9 में 3, वार्ड नंबर 6 में 1, जमुई मोर 1, बड़ी कवैया 1, किउल में 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि शहर में मास्क अभियान, चेकिंग अभियान के तहत जिले के 7 प्रखंडों में 1 रुपए की वसूली जिला प्रशासन कर चुका है. इसके बावजूद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढे़ें- मधुबनी: जिला पदाधिकारी ने कोरोना और विधि-व्यवस्था को लेकर की बैठक
कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार
इस संबंध में लखीसराय के सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लोग अगर सतर्क नहीं रहे तो आने वाले दिन काफी ग्रसित बीमारी से लोग झेलेंगे. जबकि इसे दूर करने को लेकर तथा कई पीएचसी में वैक्सीन देने को लेकर हाई अलर्ट किया जा चुका है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.