लखीसराय : बिहार के लखीसराय के मुख्य शहर में मां दुर्गा की पूजा का उत्साह चरम पर है. सातंवे दिन शहर में जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. क्योंकि आज से मां दुर्गा के पट खुल जाएंगे और शहर में कल से भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी. इसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने जमुई मोड़ से लेकर बालिका विधापीट चौक तक के अंदर बड़े वाहनों के मुख्य बाजार में प्रवेश पर रोक लगा दी है.
पढ़ें- Durga Puja 2023: राजधानी पटना में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल, घूमने से पहले देख लें तस्वीरें
अलर्ट पर लखीसराय प्रशासन: यहीं नही जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार और एसपी पंकज कुमार ने अपने दल बल के साथ पैदल मार्च शहर में निकाला है, ताकि भीड़ में कोई अप्रिय घटना ना घटित हो. इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा हो और शहर में शंति कायम रहे. शनिवार देर शाम मां दुर्गा की बेलभरनी भी निकाली गई.
DM और SP ने निकाला पैदल मार्च: ज्ञात हो कि लखीसराय में मां दुर्गा की प्रतिमा हर प्रखंड में बैठती है, लेकिन लखीसराय के बड़ी और छोटी दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जाती है. लाखों लोग विभिन्न गांव से पूजा अर्चना और मां के दर्शन को लेकर आते हैं. भीड़ इतनी होती है लोगों को संभालना बड़ा मुश्किल हो जाता है. इसी को लेकर शहर में जिला प्रशासन ने पैदल मार्च निकाला है.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात: इस संबध में जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि "मां दुर्गा पूजा को लेकर शहर में शांति बनाये रखने को लेकर थाने में समाज के लोगों से शांति कायम रहने को लेकर वार्तालाप हुई. इसके बाद शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ साथ एक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है. साथ साथ आज सातवें दिन जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने एक जुट होकर शहर में पैदल मार्च निकाला है."