लखीसराय: जिले में हल्दिया बरौनी नई पाइप लाइन के बीच 240 किलोमीटर लंबी तेल शोधन पाइप लाइन बिछाई जा रही है. ये बिहार झारखंड के कई शहरों से होते हुए बरौनी तक बिछाई जाएगी. इस लाइन से बिहार के लखीसराय शहर को मुख्य केंद्र में रखकर यार्ड बनाया गया है. इसके अलावा आईओसीएल बरौनी से देवघर के बीच 240 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाएगा, जिसका काम शुरू हो गया है.
बता दें कि हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल सप्लाई होता है. वहीं, चोरों ने पाइप लाइन में छेद कर हजारों लीटर तेल चोरी कर लिया था. चोरी करने के बाद चोरों ने छेद को खुला छोड़ दिया था, जिससे हजारों लीटर तेल खेतों में बह गया था. तब से आईओसीएल ने लखीसराय को मुख्य केंद्र बनाकर यार्ड बनाया है.
तेल चोरी करना गंभीर अपराध
इस पाइप लाइन में अति उच्च दबाव में ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ का परिवहन होता है. जिस क्षेत्र से पाइपलाइन गुजरती है उस मार्ग पर किसी तरह का निर्माण, गड्ढा खोदना या पेड़ लगाना वर्जित है. इस मार्ग में संदिग्ध गतिविधि रहने पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सूचना देकर सुरक्षित रखा जा सकता है. पाइप लाइन से तेल चोरी करना गंभीर अपराध माना जाता है. ऐसा होने पर जानमाल की भारी हानि हो सकती है. पाइप लाइन से तेल चोरी करने का प्रयास करते हुए पकड़े जाने पर 10 साल का कारावास, उम्र कैद या फिर मृत्युदंड की सजा हो सकती है.
240 किमी पाइपलाइन बिछाने का लक्ष्य
आईओसीएल के इंजीनियर रंजीत कुमार ने कहा कि लखीसराय झूलोना स्थित यार्ड बनाकर नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिसमें 30 इंच का पाइप जमीन की खुदाई कर बिछाया जा रहा है. नई पाइप लाइन यार्ड के सुपरवाइजर चंद्र प्रकाश आचार्य ने बताया कि आईओसीएल बरौनी से देवघर के बीच 140 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जाएगा. जिसका काम जनवरी से शुरू हो गया है. पूरे इलाके में 240 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य है. पाइप लाइन लखीसराय जिले के शहर के आसपास और गांव के खेतों से गुजरी है या राष्ट्रीय संपत्ति है. इसकी सुरक्षा का दायित्व हम सभी पर है.