ETV Bharat / state

लखीसरायः संत रविदास जयंती के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा - bihar latest news

लखीसराय में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643वीं जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई. इस दौरान रविदास समाज संघ की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

guru ravidas jayanti
guru ravidas jayanti
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 5:31 PM IST

लखीसरायः जिले में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन
जिले के सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरती मेहसाणा गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती की 643 जयंती के मौके पर शहर के आरके मैदान स्थित नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया. कार्यक्रम के पहले रविदास समाज संघ की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल युवकों ने झंडा बैनर पताका लगाकर इस शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में रथ पर रविदास जी की प्रतिमा को रखकर पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया.

guru ravidas jayanti
संत रविदास जी

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
रविदास समाज संघ के कालीचरण दास ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उनका कहना था मन चंगा तो कठौती में गंगा, तात्पर्य है कि मन स्वच्छ है, तो सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा. इसलिए हर आदमी को शांति और सद्भाव के साथ अपने-अपने कार्यों में समय देकर काम करना चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती समारोह
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के संयोजक वह रविदास जयंती कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य आरबी दास ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास हमारे समाज के आदर्श थे. उन्होंने अपने तथ्यों से समाज के लोगों को आगे बढ़ने का संदेश दिया. अपने काव्य संग्रह के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास ने यह भी कहा कि प्रभुजी तुम दीया और बाती, इस तरह की बात कह कर उन्होंने अपने अलौकिक परिचय दिया है. समाज में शांति सद्भाव के साथ रहने के लिए हर कार्यों को किसी भेदभाव के करने के लिए उत्प्रेरक रहे.

लखीसरायः जिले में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन
जिले के सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरती मेहसाणा गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती की 643 जयंती के मौके पर शहर के आरके मैदान स्थित नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया. कार्यक्रम के पहले रविदास समाज संघ की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल युवकों ने झंडा बैनर पताका लगाकर इस शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में रथ पर रविदास जी की प्रतिमा को रखकर पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया.

guru ravidas jayanti
संत रविदास जी

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
रविदास समाज संघ के कालीचरण दास ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उनका कहना था मन चंगा तो कठौती में गंगा, तात्पर्य है कि मन स्वच्छ है, तो सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा. इसलिए हर आदमी को शांति और सद्भाव के साथ अपने-अपने कार्यों में समय देकर काम करना चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती समारोह
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के संयोजक वह रविदास जयंती कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य आरबी दास ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास हमारे समाज के आदर्श थे. उन्होंने अपने तथ्यों से समाज के लोगों को आगे बढ़ने का संदेश दिया. अपने काव्य संग्रह के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास ने यह भी कहा कि प्रभुजी तुम दीया और बाती, इस तरह की बात कह कर उन्होंने अपने अलौकिक परिचय दिया है. समाज में शांति सद्भाव के साथ रहने के लिए हर कार्यों को किसी भेदभाव के करने के लिए उत्प्रेरक रहे.

Intro:लखीसराय मैं संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के अवसर पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा भजन कीर्तन वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन


Body:bh_lk_01_sant ravidas jayanti _pkg_1_7203787

Headline- लखीसराय मैं संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के अवसर पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा भजन कीर्तन वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन


date-09 feb 2020

Anchor--- लखीसराय जिले के स्थानीय नगर भवन से संत शिरोमणि गुरु रविदास समाज संघ के तत्वाधान में रविदास जयंती के अवसर पर पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर लखीसराय जिले के मेहसाणा गांव स्थित संत रविदास जी के मंदिर में उनके प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना किया गया लखीसराय जिले के सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरती मेहसाणा गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती की 643 जयंती के मौके पर लखीसराय शहर के केआरके मैदान स्थित नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम वह भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया कार्यक्रम के पूर्व रविदास समाज संघ के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल युवकों ने झंडा बैनर पताका लगाकर इस शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा में रथ पर रविदास जी की प्रतिमा को रखकर पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया।


V O 1-- रविदास समाज संघ के कालीचरण दास ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है उनका कहना था मन चंगा तो कठौती में गंगा। तात्पर्य है कि मन स्वच्छ है तो सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा। इसलिए हर आदमी को शांति और सद्भाव के साथ अपने अपने कार्यों में समय देकर काम करना चाहिए।

byte--कालीचरण दास --

V O 2- संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के संयोजक वह रविदास जयंती कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य आरबी दास ने बताया की संत शिरोमणि रविदास हमारे समाज के आदर्श थे। वह अपने तथ्यों से समाज के लोगों को आगे बढ़ने का संदेश दिया समाज में छुआछूत विकृत मानसिकता को दूर करते हुए उन्होंने कहा था मन चंगा कठौती में गंगा। अपने काव्य संग्रह के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास ने यह भी कहा प्रभुजी तुम दीया और बाती इस तरह की बात कह कर उन्होंने अपने अलौकिक परिचय दिया है। समाज में शांति शनि सद्भाव के साथ रहने के लिए हर कार्यों को किसी भेदभाव के करने के लिए उत्प्रेरक रहे ।

बाइट -- आरबी दास ---संयोजक


Conclusion:लखीसराय मैं संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के अवसर पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा भजन कीर्तन वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

V O 1-- रविदास समाज संघ के कालीचरण दास ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है उनका कहना था मन चंगा तो कठौती में गंगा। तात्पर्य है कि मन स्वच्छ है तो सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा। इसलिए हर आदमी को शांति और सद्भाव के साथ अपने अपने कार्यों में समय देकर काम करना चाहिए।

byte--कालीचरण दास --

V O 2- संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के संयोजक वह रविदास जयंती कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य आरबी दास ने बताया की संत शिरोमणि रविदास हमारे समाज के आदर्श थे। वह अपने तथ्यों से समाज के लोगों को आगे बढ़ने का संदेश दिया समाज में छुआछूत विकृत मानसिकता को दूर करते हुए उन्होंने कहा था मन चंगा कठौती में गंगा। अपने काव्य संग्रह के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास ने यह भी कहा प्रभुजी तुम दीया और बाती इस तरह की बात कह कर उन्होंने अपने अलौकिक परिचय दिया है। समाज में शांति शनि सद्भाव के साथ रहने के लिए हर कार्यों को किसी भेदभाव के करने के लिए उत्प्रेरक रहे ।

बाइट -- आरबी दास ---संयोजक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.