लखीसरायः जिले में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन
जिले के सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरती मेहसाणा गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती की 643 जयंती के मौके पर शहर के आरके मैदान स्थित नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन का आयोजन भी रखा गया. कार्यक्रम के पहले रविदास समाज संघ की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल युवकों ने झंडा बैनर पताका लगाकर इस शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में रथ पर रविदास जी की प्रतिमा को रखकर पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया.
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
रविदास समाज संघ के कालीचरण दास ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उनका कहना था मन चंगा तो कठौती में गंगा, तात्पर्य है कि मन स्वच्छ है, तो सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा. इसलिए हर आदमी को शांति और सद्भाव के साथ अपने-अपने कार्यों में समय देकर काम करना चाहिए.
गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती समारोह
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के संयोजक वह रविदास जयंती कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य आरबी दास ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास हमारे समाज के आदर्श थे. उन्होंने अपने तथ्यों से समाज के लोगों को आगे बढ़ने का संदेश दिया. अपने काव्य संग्रह के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास ने यह भी कहा कि प्रभुजी तुम दीया और बाती, इस तरह की बात कह कर उन्होंने अपने अलौकिक परिचय दिया है. समाज में शांति सद्भाव के साथ रहने के लिए हर कार्यों को किसी भेदभाव के करने के लिए उत्प्रेरक रहे.