लखीसराय: जिले के सात प्रखंड में गेहूं की फसल अच्छी हुई है. फसल की बिक्री कर किसान खुशहाल हो सकते हैं. लेकिन विडंबना यह है कि किसानों को गेहूं की अच्छी उपज के बाद भी इसे बेचने की चिंता सता रही है.
किसानों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह से पैदावार गेहूं का हुआ है. वह पैक्स में बेचने के लिए बिचौलियों का सामना करना पड़ेगा. किसानों ने यह भी बताया कि फसल की कीमत अगर पैक्स से अच्छी मिले तो किसान खुशहाल हो जाएंगे. लेकिन खेतों में लगे फसल का सही दाम नहीं दे पाती है नतीजा यह होता है कि ओने पौने दामों पर किसानों को गेहूं की फसल कम कीमत पर बेचने पर मजबूर हो जाते हैं. जिसका नतीजा है कि किसान खुशहाल नहीं हो पाते हैं.
ये भी पढ़ें: किशनगंज: बिहार-बंगाल की सीमा पर छापेमारी करने गए SHO को बदमाशों ने मारी गोली, थानाध्यक्ष शहीद
किसान का कहना है कि पैक्स के द्वारा खरीदे गए गेहूं की कीमत सही देकर किसान को खुशहाल करें, जबकि दूसरी और किसान पवन सिंह का कहना है की इस बार गेहूं की पैदावार 3 और 4 पटवन पानी में ही अच्छी फसल हो गई और चिंता यह सता रही है कि अगर यह पैक्स से सही दाम नहीं मिल पाएगी तो किसान खुशहाल नहीं हो पाएंगे.