लखीसराय : बिहार के लखीसराय में इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मामला शिवसोना गांव स्थित हलसी प्रखंड का है. सूचना पर इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि इस मामले में अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन कुछ भी बोलने से बच रहा है. कुछ छात्रों का कहना है कि उसका पेपर में मार्क्स ठीक नहीं आया था इसलिए उसने ये कदम उठाया.
ये भी पढ़ें- Watch Video: उफनती नदी में जानलेवा स्टंट कर रहे हैं युवक, थोड़ी सी चूक से जा सकती है जान!
''अबतक कुछ बात खुलकर सामने नहीं आई है. हम शव लेने के लिए पहुंचे थे. छात्रा ने खुदकुशी क्यों की इसकी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है''- रौशन कुमार, एएसपी
इंजीनियरिंग कॉलेज में युवती ने खुदकुशी : बता दें कि इस इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया था. युवती कॉलेज की छात्रा है. ऐसी चर्चा है कि उसका रिजल्ट खराब हो गया था जिसकी वजह से उसने ऐसा किया. फिलहाल पुलिस ने बताया कि हर बिन्दुओं पर जांच चल रही है. छात्रों ने एकजुट होकर अपनी नाराजगी जताई है. कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ छात्रों ने नारेबाजी भी की.
छात्रों ने किया हंगामा : पुलिस मामले की जांच करते हुए छात्रों के बीच उलझकर रह गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शाम 5 बजे पुलिस एंबुलेंस लेकर आई. पहली बार रोड़ेबाजी के चलते पुलिस को हटना पड़ा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर एएसपी रौशन कुमार भी मौजूद रहे.
पुलिस को शव उठाने में करनी पड़ी मशक्कत : इधर छात्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई कुछ नहीं बोल रहा है. यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. न तो एम्बुलेंस है, न ही यहां तक आने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा न रहने की सुविधा. दूसरे छात्र ने बताया कि यहां पर बिना पढ़ाई के ही परीक्षा ली जा रही है जो कि गलत है.
"यहां क्या है? न एंबुलेंस है, न ही ट्रांसपोर्ट की सुविधा. बिना पढ़ाई के ही परीक्षा लिया जा रहा है. एग्जाम के बीच में हम एग्जाम दे रहे हैं. बच्चा कैसे तैयारी करेगा."- इंजीनियरिंग छात्र