लखीसराय: बिहार के लखीसराय में 11 हजार के बिजली की तार के चपेट में आ जाने से एक किसान की मौत (Farmer died after contact with electricty ) हो गई. यह घटना तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुन्नी गांव की है. यह हादसा तब हुआ जब किसान खेत में पटवन कर रहा था. पटवन के दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया. जब तक लोग दौड़कर आते और कुछ कर पाते, तबतक उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान गुन्नी गांव के चांदो पासवान के पुत्र रंजीत पासवान के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेः लखीसराय: बसुआचक गांव में करंट लगने से किसान की मौत, परिजन में मचा कोहराम
शरीर पर गिरा हाईटेंशन वायरः दरअसल, तेतरहाट थाना क्षेत्र अतंगर्त गुन्नी गांव में किसान रंजीत कुमार अपने ही खेतों में फसलों की पटवन कर रहा था. इसी दौरान अचानक रास्ते से गुजरते वक्त ग्यारह हजार का हाईटेंशन वायर टूटकर उसके तार शरीर पर गिर गया. इस वजह से उसकी वहीं पर तड़प-तड़प का मौत हो गई. बताया जाता है कि हाईटेंशन वायर टूटकर सीधे किसान की पीठ पर जा गिरा. जब तक लोग कुछ समझ पाते और उसे बचाते किसान की मौत हो गई.
खेत में पटवन करने गया था किसानः घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई गंगा प्रसाद ने बताया कि रंजीत अपने खेतों में पटवन कर रहा था. तभी अचानक 11 हाजार का तार उसकी पीठ पर गिर गया है. इसके थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई. उसने बताया कि तार की चपेट में आने के बाद रंजीत तड़पने लगा था. इसकी सूचना खेतों में मौजूद अन्य किसानों ने अविलंब हमलोगों को दी. तब जाकर बिजली सप्लाई बंद कर रंजीत के ऊपर से तार हटाया गया. तबतक उसकी मौत हो गई थी.
"रंजीत अपने खेतों में पटवन कर रहा था. तभी अचानक 11 हाजार का तार उसकी पीठ पर गिर गया है. इसके थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई" - गंगा प्रसाद, मृतक का भाई