ETV Bharat / state

Lakhisarai News : लखीसराय में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्चिंग के दौरान विस्फोटक बरामद - Explosive recovered from Lakhisarai

लखीसराय के जंगल में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक बरामद हुआ है. मौके पर ही लखीसराय एसपी ने इसे डिफ्यूज करा दिया. नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 10:01 PM IST

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में नक्सली क्षेत्र में सर्च अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसपी मोती लाल के नेतृत्व में चले सर्च अभियान में पुलिस को आईईडी बरामद हुई है. ये पाइप नल बम है. जो जमीन के अंदर छिपाकर लगाया गया था. जैसे ही जवानों ने देखा तो सभी सतर्क हो गए. मौके पर बम स्क्वॉड को बुलाकर सावधानी से इसे डिफ्यूज किया गया.

ये भी पढ़ें- Jamui News: सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए बिछाया था बम, पुलिस ने बरामद कर किया विस्फोट

सर्चिंग के दौरान मिला विस्फोटक : बता दें कि एसटीएफ और बीएसएफ के द्वारा नक्सली इलाकों में सर्चिंग की जा रही थी. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इस बम को छिपाकर रखे थे. लेकिन ये सर्चिंग टीम के हाथ लग गया. पुलिस ने उसे जंगलों में विस्फोट करके उड़ा दिया. आवाज इतनी भीषण थी कि पूरा इलाका थर्रा गया. इस बारे में एसपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की.

बम को किया डिफ्यूज : एसपी ने बताया कि सर्च करती हुई टीम बरमसिया गांव के पास पहुंची जहां पर ये आईईडी बम बरामद हुआ है. इसकी जांच के लिए मुंगेर जिले से बम स्कॉड को बुलाया गया. जंगल में ही उसे दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया. बम काफी पुराना बताया जा रहा है.

''सर्च अभियान हर दिन नक्सलियों की खोज में चलता था. चानन और कजरा के घने जंगल में एसटीएफ, एसएसबी 32 वीं बटालियन और बीएसएफ के द्वारा अलग अलग दस्ता जंगल में सर्च अभियान टीम बनाकर कर रही थी. इसी दरम्यान बोकरा, बरमसिया, बंगाली बाध,अमरातरी, पंजभुर, लठिया कोडासी सहित दर्जनोंं गांव में अभियान चला तब बटालियन बरमसिया गांव के ठीक पहले अभियान में यह आईईडी (पाइप नल बम बरामद) हुआ. मुगेर से बम दस्ता को बुलाकर जांच पड़ताल कर इसे डिफ्यूज किया गया. आगे भी सर्च अभियान चलता रहेगा.'' - मोती लाल, एसपी, लखीसराय

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में नक्सली क्षेत्र में सर्च अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसपी मोती लाल के नेतृत्व में चले सर्च अभियान में पुलिस को आईईडी बरामद हुई है. ये पाइप नल बम है. जो जमीन के अंदर छिपाकर लगाया गया था. जैसे ही जवानों ने देखा तो सभी सतर्क हो गए. मौके पर बम स्क्वॉड को बुलाकर सावधानी से इसे डिफ्यूज किया गया.

ये भी पढ़ें- Jamui News: सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए बिछाया था बम, पुलिस ने बरामद कर किया विस्फोट

सर्चिंग के दौरान मिला विस्फोटक : बता दें कि एसटीएफ और बीएसएफ के द्वारा नक्सली इलाकों में सर्चिंग की जा रही थी. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इस बम को छिपाकर रखे थे. लेकिन ये सर्चिंग टीम के हाथ लग गया. पुलिस ने उसे जंगलों में विस्फोट करके उड़ा दिया. आवाज इतनी भीषण थी कि पूरा इलाका थर्रा गया. इस बारे में एसपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की.

बम को किया डिफ्यूज : एसपी ने बताया कि सर्च करती हुई टीम बरमसिया गांव के पास पहुंची जहां पर ये आईईडी बम बरामद हुआ है. इसकी जांच के लिए मुंगेर जिले से बम स्कॉड को बुलाया गया. जंगल में ही उसे दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया. बम काफी पुराना बताया जा रहा है.

''सर्च अभियान हर दिन नक्सलियों की खोज में चलता था. चानन और कजरा के घने जंगल में एसटीएफ, एसएसबी 32 वीं बटालियन और बीएसएफ के द्वारा अलग अलग दस्ता जंगल में सर्च अभियान टीम बनाकर कर रही थी. इसी दरम्यान बोकरा, बरमसिया, बंगाली बाध,अमरातरी, पंजभुर, लठिया कोडासी सहित दर्जनोंं गांव में अभियान चला तब बटालियन बरमसिया गांव के ठीक पहले अभियान में यह आईईडी (पाइप नल बम बरामद) हुआ. मुगेर से बम दस्ता को बुलाकर जांच पड़ताल कर इसे डिफ्यूज किया गया. आगे भी सर्च अभियान चलता रहेगा.'' - मोती लाल, एसपी, लखीसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.