लखीसरायः लखीसराय में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाने को लेकर उत्पाद विभाग सख्त हो चुकी है. इसी का नतीजा है कि पूरे लखीसराय में चर्चा का बाजार गर्म रहा. बताते चलें कि बड़हिया के दरियापुर गांव से उत्पाद विभाग के आलाअधिकारी ने 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. वहीं लखीसराय के गंगटा गांव से छह लीटर चुलाई शराब के साथ एक को गिरफ्तार भी किया.
उत्पाद विभाग कर रही है सघन छापेमारी
इस संबंध में उत्पाद विभाग के आलाअधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस का जब-जब सूचना मिली है, तब-तब उत्पाद विभाग ने छापेमारी की है. एक महीने में अबतक कई बार शराब की खेप को बरामद किया गया है. जबकि दर्जनों से अधिक लोगों को शराबबंदी कानून के तहत जेल भेजा जा चुका है.
शराब बंदी के बावजूद लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने पटना में तीसरी बार समीक्षा बैठक में शराब तस्करी के मुद्दे पर अफसरों को लताड़ा. उन्होंने इस संदर्भ में अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शराब तस्करों की नकेल कसें, सूचना मिलते ही उनपर तुरंत कार्रवाई करें.