लखीसराय: सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. रोज कहीं न कहीं से शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. इसी क्रम में जिले के उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बड़हिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर शराब बरामदगी की गई. टीम ने शराब ढूंढने के लिए खोजी कुत्ते की भी मदद ली.
बड़हिया थाना प्रभारी धमेन्द्र कुमार के आदेश पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की है. इस दौरान बड़हिया दियारा के गोल भट्टा में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने घर-घर जाकर तलाशी की. इन जगहों पर खेतों में कुछ महुआ शराब और जावा बरामद किया गया. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. खेतों से मिले सभी महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया. वहीं, जावा को खेतों में छींट दिया गया.
उत्पाद विभाग ने खोजी कुत्तों के सहारे की छापेमारी
इस संबध में उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बड़हिया दियारा के गोलभट्टा में सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में शराब बनाकर सप्लाई कर रहें हैं. जिसके बाद बड़हिया पुलिस की मदद से उत्पाद विभाग ने खोजी कुत्तों के सहारे छापेमारी की. जिसमें कुछ जगहों पर महुआ शराब के साथ जावा मिला. जिसे विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया. इसके अलावा पुलिस ने महुआ शराब रखे कुछ डब्बे भी बरामद किये हैं.