लखीसराय: जिले के रामगढ़ थाना के अंतगर्त चरोखरा में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर हजारों लीटर महुआ शराब को नष्ट किया. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चरोखरा गांव के पास बांध में एक पुआल से ढंक कर महुआ शराब भारी मात्रा में छुपाकर रखी गई है.
चरोखरा गांव में छापेमारी
इसके आलोक में उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग के एसआई ने जागरूक टीम की मदद से चरोखरा गांव में छापेमारी की. जहां एक हजार से अधिक महुआ शराब और जावा मिला. उसके बाद सभी केन शराब को नष्ट किया गया.
क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार शराब नष्ट या सूचना पर छापेमारी की गयी है. रात में भी चरोखरा गांव के पास एक बांध में महुआ शराब को लेकर सूचना मिली थी. जिसके आलोक में एसआई की देखरेख में छापेमारी की गयी. जहां एक हजार से अधिक महुआ शराब और जावा मिला है. जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया है.