लखीसराय: जिले के नक्सल प्रभावित चेहरोन कोड़ासी स्थित गोबरदाहा के जंगली इलाके में माओवादियों के जमा होने की सूचना मिलते ही लखीसराय एसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- विजय कुमार चौधरी ने किया पदभार ग्रहण, बोले- बेहतर करेंगे बिहार की शिक्षा व्यवस्था
हार्डकोर नक्सली ढेर
सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. जिले के एसपी सुशील कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चानन थाना क्षेत्र के चेहरौन कोड़ासी जंगल में हुई.
जंगल में सर्च ऑपरेशन
इस संबंध में लखीसराय एसपी पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि जंगल में सर्च ऑपरेशन रात को किया गया था. गश्ती दलों के द्वारा नक्सली मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली की मौत की खबर है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.