लखीसराय: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और राजद नेता मनोज कुमार झा ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार किया. जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा स्थित कन्या मध्य विद्यालय कजरा में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे महागठबंधन के नेताओं ने नीलम देवी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
इस चुनावी रैली में यहां से महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी ने जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपको (नीतीश कुमार को) कुर्सी से बहुत प्यार है. कुर्सी के लिए बार बार पलटी मारते हैं. लेकिन ललन सिंह के लिए मुंगेर में कुछ नहीं कर सकेंगे.
जमानत जब्त करवा दूंगी
गुरूर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता,
जो छत में पैदा होता है, उसे अपना मकान नहीं दिखता
यह लाइनें अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मंच से हुंकार भरते हुए कही. उन्होंने कहा कि नीतीश को खुले मैदान से चुनौती है कि मैं नीलम देवी इसी चुनावी मैदान में जमानत जब्त करवा दूंगी.
क्या बोले मनोज कुमार
जनता को संबोधित करते हुए मनोज कुमार झा ने कहा कि लालू जी हमारे बीच नहीं हैं. मगर उनका संदेश आपके बीच लेकर आया हूं. ये जनता की अदालत है. लालू को आपके बीच नहीं आने दिया जा रहा है. उनका संदेश है कि इस बार दलित-पिछड़ा समाज बंटना मत-बंटना मत. अगर इस बार आप बंट गए, तो ये लोग पुरानी व्यवस्था लागू कर देंगे.