लखीसराय: नई गाइडलाइन पालन कराने को लेकर जिले के अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं. शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और एसपी सुशील कुमार कुमार सड़क पर उतरे और सब्जी मंडी में गाइडलाइन की अनदेखी कर रहे दुकानदारों के साथ सख्ती से पेश आये. इस दौरान शाम 4 बजे के बाद भी खुली दुकानों को बंद कराया गया. साथ ही आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई.
ये भी पढ़ें : लखीसराय: इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार है रामगढ़ पीएचसी, ऑक्सीजन की है व्यवस्था
कई दुकानों को किया गया सील
डीएम और एसपी की मौजूदगी में नियमों का पालन नहीं करने वालों कई लोगों की दुकानों को सील किया गया. वहीं सब्जी मंडी की कई दुकानों का सामान भी जब्त कर लिया गया.
बता दें कि लखीसराय जिले में राज्य सरकार की गाइडलाइन के आदेश पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक की ही दुकानें खुली रखनी हैं. फिर भी कई दुकानदार नियमों की लगातर अनदेखी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : लखीसराय: नगर परिषद ने शहर के मुख्य चौराहों को किया सैनेटाइज
सख्ती से पेश आने का निर्देश
वहीं जिलाधिकारी और एसपी ने सड़कों पर बिना मास्क के घूमने वालों लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 का पूरा गाइडलाइन और आदेश पत्र के आलोक में सख्ती बरती जा रही है.