लखीसराय: डीएम संजय कुमार सिंह ने जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रखंड स्थर के अधिकारी और जिला समिति समन्वयक शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द निपाए.
डीएम ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई. खासकर इंदिरा आवास योजना को अधिक-अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. बैठक में इस बात पर भी बल दिया गया है योजनाओं को लागू करते के स्तर पर बिचौलियों को हावी नहीं होने दें. जरूरतमंदों तो योजनाओं को पूरा-पूरा लाभ मिले.
डीएम ने अधिकारियों के दिए निर्देश
संजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा विधान सभा चुनाव की तैयारी और कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली गई. साथ ही संबंधित विभाग अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.