लखसरीय: बिहार के लखीसराय में 4 दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता (Four Day District Level School Sports Competition) का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन विधिवत किया गया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना (Art Culture and Youth Department Bihar) एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
जिला समाहरणालय निकट गांधी मैदान में वित्तीय वर्ष 2021 /22 कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त निखिल धनराज, डीसीएलआर संजय कुमार और खेल पदाधिकारी परिमल कुमार आयोजन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.
खेल प्रतियोगिता में लखीसराय जिले के विभिन्न इलाकों से कलाकार और खिलाड़ी, स्कूल के छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में मौजूद थे. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से 6ठी क्लास से 12वीं क्लास तक के बालक-बालिका प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.
इस संबंध में लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में सरकारी विद्यालय के ही नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर लालू का वीडियो, कहा- 'सभी पार्टियों को एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ने की जरूरत'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP