लखीसराय: बिहार में लोक अस्था का महापर्व छठ आने को है. इस साल छठ को और भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण और बैठक की जा रही है. इस बीच बिहार के लखीसराय जिले में भी छठ को लेकर जिला अधिकारी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक की गई. जहां पूजा में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नगर परिषद भवन में नगर पालिका को हर तैयारी पर नजर रखने का आदेश दिया गया. देर शाम तक चली इस बैठक में हर घाटों की सफाई और विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा करने की बात कहीं गई है.
दीपावली को लेकर पटाखे पर प्रतिबंध: इस मौके पर जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, नगर परिषद पदाधिकारी आसुतोष आंनद, अध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान, उपाध्यक्ष रामंशकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में लखीसराय में होने वाले दीपावली को लेकर पटाखे पर प्रतिबंध, हर जगहों पर पुलिस व्यवस्था, रात्रि पेटोलिंग और सफाई पर चर्चा किया गया है. जबकि लखीसराय के नगर परिषद के अतंगर्त विभिन्न कुल दर्जनों से अधिक घाटों पर सफाई का मॉनिटरिंग और छठवर्ती महिलाओं और पुरूषों के लिए सुरक्षा एंव जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखने सहित तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई है.
"नगर परिषद द्धारा घाटों की साफ-सफाई, विधि व्यवस्था पर चर्चा, घाटों पर निगरानी, छठवर्ती महिलाओं के लिए अन्य विघि व्यवस्था तथा दीपावली के अवसर पर पटाखे पर प्रतिबंध रखा गया है. लेकिन किसी प्रकार का कोई भी दुकान को अबतक लाईसेंस पटाखे की नहीं मिला है. कोई भी पटाखे फोड़ते नजर आएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी." - अमरेन्द्र कुमार, जिला अधिकारी, लखीसराय
"लखीसराय शहर में कुल 32 घाट है. जहां पुलिस की तरफ से गस्ती टीम की व्यवस्था रहेगी. जिस तरह से दुर्गा पुजा में बालिका विधापीठ से लेकर जमुई मार्ग तक इंटीवाहनो को बंद कर दिया गया था. उसी तरह छठ पुजा में भी व्यवस्था की जाएगी. हर जगह पर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी. जनसहयोग से इसको सफल बनाया जायेगा. किसी प्रकार की कोई सूचना मिलती ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी." - पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय.
इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: पटना में इस बार घाटों की संख्या में होगी वृद्धि, DM ने शहर के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण