ETV Bharat / state

खबर का असर: मुंगेर के DFO ने पेड़ काटने पर लिया संज्ञान, दिया कानूनी कार्रवाई करने का आदेश

डीएफओ नीरज नारायण ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि आपके द्वारा ईटीवी भारत पर खबर चलाए जाने के बाद रामपुर नहर एवं किउल धर्मशाला के पीछे निरीक्षण किया गया. इस मामले पर लखीसराय सीओ एवं सूर्यगढा सीओ को कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है.

काटे गये पेड़
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 3:36 PM IST

लखीसराय: जिले में बनने वाले नहर के दौरान पेड़ों की जमकर कटाई की गई. मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ नीरज नारायण ने रामपुर नहर खुदाई एवं किउल थाना के पीछे वृक्ष काटने के मामले पर संज्ञान लिया और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया.

etv bharat
काटा गया पेड़

मामले की जांच की गई

रविवार को डीएफओ नीरज नारायण ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि आपके द्वारा ईटीवी भारत पर खबर चलाए जाने के बाद रामपुर नहर एवं किउल धर्मशाला के पीछे निरीक्षण किया गया. इस मामले पर लखीसराय सीओ एवं सूर्यगढा सीओ को दोनों जगहों पर वृक्ष काटे जाने के मामले की जांच करते हुए मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया गया है.

डीएफओ नीरज नारायण

ईटीवी भारत ने चलाया था खबर

गौरतलब है कि कि ईटीवी भारत पर रामपुर नगर खुदाई के दौरान सैकड़ों फलदार पेड़ पौधे काटे जाने की खबर चली थी. खबर चलने के बाद जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के मंत्रियों का ध्यान इस पर गया. उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई करने का दिशा निर्देश मुंगेर प्रमंडल को दे दी. जिस पर मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ ने सीओ को कार्रवाई का आदेश दिया.

  • लखीसराय: नहर परियोजना की आड़ में काटे जा रहे हैं हरे-भरे पेड़, लोगों ने की शिकायत
    https://t.co/kESOTxk6Gw

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानूनी कार्रवाई करने का आदेश

डीएफओ नीरज नारायण ने बताया कि लखीसराय जिले के अंतर्गत रामपुर नहर से समदा नहर के बीच खुदाई के दौरान सैकड़ों फलदार व छायादार पेड़ पौधे को काटा गया है. वहीं, किउल धर्मशाला के पीछे एक दबंग व्यक्ति द्वारा एक छायादार पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी जो सही पाया गया है. इन दोनों जगहों पर सीओ को संबंधित लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

लखीसराय: जिले में बनने वाले नहर के दौरान पेड़ों की जमकर कटाई की गई. मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ नीरज नारायण ने रामपुर नहर खुदाई एवं किउल थाना के पीछे वृक्ष काटने के मामले पर संज्ञान लिया और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया.

etv bharat
काटा गया पेड़

मामले की जांच की गई

रविवार को डीएफओ नीरज नारायण ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि आपके द्वारा ईटीवी भारत पर खबर चलाए जाने के बाद रामपुर नहर एवं किउल धर्मशाला के पीछे निरीक्षण किया गया. इस मामले पर लखीसराय सीओ एवं सूर्यगढा सीओ को दोनों जगहों पर वृक्ष काटे जाने के मामले की जांच करते हुए मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया गया है.

डीएफओ नीरज नारायण

ईटीवी भारत ने चलाया था खबर

गौरतलब है कि कि ईटीवी भारत पर रामपुर नगर खुदाई के दौरान सैकड़ों फलदार पेड़ पौधे काटे जाने की खबर चली थी. खबर चलने के बाद जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के मंत्रियों का ध्यान इस पर गया. उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई करने का दिशा निर्देश मुंगेर प्रमंडल को दे दी. जिस पर मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ ने सीओ को कार्रवाई का आदेश दिया.

  • लखीसराय: नहर परियोजना की आड़ में काटे जा रहे हैं हरे-भरे पेड़, लोगों ने की शिकायत
    https://t.co/kESOTxk6Gw

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानूनी कार्रवाई करने का आदेश

डीएफओ नीरज नारायण ने बताया कि लखीसराय जिले के अंतर्गत रामपुर नहर से समदा नहर के बीच खुदाई के दौरान सैकड़ों फलदार व छायादार पेड़ पौधे को काटा गया है. वहीं, किउल धर्मशाला के पीछे एक दबंग व्यक्ति द्वारा एक छायादार पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी जो सही पाया गया है. इन दोनों जगहों पर सीओ को संबंधित लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Intro:ईटीवी भारत के खबर की असर

वैश्विक जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार सरकार के निर्देश पर मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ नीरज नारायण ने रामपुर नहर खुदाई एवं किउल थाना के पीछे वृक्ष काटने पर संज्ञान ले लिया है।




Body:bh_lki_01_ dfo ka pc _pkg_1__7203787

ईटीवी भारत के खबर की असर

मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ नीरज नारायण ने रामपुर नहर खुदाई एवं थाना के पीछे बीच काटने पर लिया संज्ञान

anchor-- वैश्विक जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार सरकार के निर्देश पर मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ नीरज नारायण ने रामपुर नहर खुदाई एवं किउल थाना के पीछे वृक्ष काटने पर संज्ञान ले लिया है।
रविवार को मुंगेर प्रमंडलीय डीएफओ नीरज नारायण ने ईटीवी भारत से विशेष वार्ता के दौरान बताया कि आपके द्वारा ईटीवी भारत पर खबर चलाए जाने के बाद रामपुर नहर एवं किउल धर्मशाला के पीछे जाकर देखने पर घटना की जानकारी मिली इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि लखीसराय सीओ एवं सूर्यगढा सीओ को दोनों जगहों पर बृक्ष काटे जाने के मामले की जांच करते हुए मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश निर्गत कर दिया है ।
ज्ञात हो कि ईटीवी भारत पर रामपुर नगर खुदाई के दौरान सैकड़ों फलदार पेड़ पौधे काटे जाने की खबर चली थी ।खबर चलने के बाद जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के मंत्रियों का ध्यान इस पर गया और उन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई करने का दिशानिर्देश मुंगेर प्रमंडल को दे दी। मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ नीरज नारायण रामपुर एवं धर्मशाला के पीछे बृक्ष काटने की मामला को जांच किया और जांच के बाद लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा सीओ को मामला दर्ज करने के लिए आदेश निर्गत कर दिया है।

V,O 1-- इस संदर्भ में डीएफओ नीरज नारायण ने बताया कि लखीसराय जिले के अंतर्गत रामपुर नहर से समदा नहर के बीच खुदाई के दौरान सैकड़ों फलदार व छायादार पेड़ पौधे को काटा गया है। वह किउल धर्मशाला के पीछे एक दबंग व्यक्ति द्वारा एक छायादार पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी जो सही पाया गया इन दोनों जगहों पर सीओ को संबंधित लोगों के खिलाफ नोटिस करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है।

byte--- नीरज नारायण--- डी एफ ओ-- मुंगेर प्रमंडल


Conclusion:मुंगेर प्रमंडल के डीएफओ नीरज नारायण ने रामपुर नहर खुदाई एवं थाना के पीछे बीच काटने पर लिया संज्ञान
लखीसराय जिले के अंतर्गत रामपुर नहर से समदा नहर के बीच खुदाई के दौरान सैकड़ों फलदार व छायादार पेड़ पौधे को काटा गया है। वह किउल धर्मशाला के पीछे एक दबंग व्यक्ति द्वारा एक छायादार पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी जो सही पाया गया इन दोनों जगहों पर सीओ को संबंधित लोगों के खिलाफ नोटिस करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है।
अब देखना यह है कि सरेआम पेड़ पौधे काटने वालों के खिलाफ कौन-कौन से कार्रवाई होते हैं या तो केवल खाना पूरी होती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.