लखीसरायः जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं पुलिस की उदासीनता के कारण अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ताजा मामाला जिले के टाउन क्षेत्र का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े पवन मेहता को एक के बाद एक 12 गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोगों में आक्रोश है.
![lakhisarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4326039_.jpg)
दिनदहाड़े मारी गोली
जानकारी के अनुसार पवन मेहता सुबह अपने घर संतर मुहल्ला से बोलेरो से निकला था. वह घर से कुछ ही दूर गया था कि पहले से मोटरसाइकिल पर सवार घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर
जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. मानो ऐसा लगता है कि पुलिसिया डर उसके लिए कोई मायने ही नहीं रखता. अपराधी दिन दहाड़े लोगों की हत्या कर रहा है. जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग इस हालात में सहम कर जीने को विवश हैं.