लखीसराय: जिले के कबैया पुलिस ने चार अपराधी को जमुई मोड़ से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और एक गाड़ी को जब्त किया गया है.
टीम का गठन
कबैया थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरिया गांव से कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये लखीसराय-जमुई मोड़ गये हैं. वहां से पटना की ओर जायेंगे. इसी सूचना के आधार पर लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया.
चार लोग गिरफ्तार
जिसके बाद जमुई मोड़ जेल के पीछे बायपास में पुलिस की टीम ने अभियान चलाया. इस दौरान स्कॉर्पियो से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से हथियार बरामद हुआ है.
अलर्ट होने का आदेश
इस मामले में लखीसराय अनुमडंल पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिले के सभी थानों को अलर्ट होने का आदेश दिया था. जिसके आलोक में सभी थाना अध्यक्ष ने अपनी टीम को चौकस कर दिया. इसी बीच कबैया थाना को सूचना मिली थी कि जमुई मोड़ से कुछ अपराधी पटना जा रहे हैं.
9 जिंदा कारतूस बरामद
इसी सूचना के आधार पर सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान एक पिस्टल, दो मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में सुमम रंजन भी शामिल है. जो पूर्व में नामी अपराधी था. उस पर कई हत्या, अपहरण और अन्य मामले थाने में लंबित हैं. साथ ही डब्लू, सोनू और अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी पिपरिया के रहने वाले हैं. सभी किसी ना किसी अपराध से जुड़े हैं.