ETV Bharat / state

लखीसराय ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी आशीष चौधरी ने किया सरेंडर, पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

Lakhisarai Triple Murder : लखीसराय के चर्चित ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी आशीष चौधरी ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. एक साथ एक ही परिवार के छह लोगों पर गोलीबारी करने वाले आशीष को पुलिस काफी दिनों से ढूंढ रही थी, लेकिन आशीष ने आज एक महीने बाद खुद से कोर्ट में सरेंडर किया है. पढ़ें पूरी खबर..

आशीष चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर
आशीष चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 3:09 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपी आशीष चौधरी ने अधिवक्ता के जरिए लखीसराय कोर्ट में सरेंडर किया है. 20 नवम्बर को छठ पूजा के आखिरी दिन आशीष ने एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस उसे बेसब्री से ढूंढ रही थी. आशीष की गिरफ्तारी को लेकर लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था.

आशीष ने कोर्ट में किया सरेंडर : आशीष ने मंगलवार की सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. बाद में पता चलने पर पुलिस ने कोर्ट से आशीष को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है. इस संबध में लखीसराय कबैया थाना प्रभारी ने बताया कि "देर से खबर मिली थी. अशीष चौधरी कोर्ट में सरेंडर किया है. उससे पूछताछ को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया गया है. पूछताछ के बाद ही सारी जानकारी मिल पाएगी, कि आखिर हत्या का कारण क्या है. वैसे मामले की जांच भी चल रही है."

छठ पूजा के अंतिम दिन की थी तीन लोगों की हत्या : बता दें कि लखीसराया के पंजाबी मोहल्ला में 20 नवंबर को छठ पूजा के अंतिम दिन सुबह करीब सात बजे आशीष ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि आशीष ने प्रेम-प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में उसकी प्रेमिका और परिवार के अन्य दो लोग मारे गए थे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपी आशीष चौधरी ने अधिवक्ता के जरिए लखीसराय कोर्ट में सरेंडर किया है. 20 नवम्बर को छठ पूजा के आखिरी दिन आशीष ने एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस उसे बेसब्री से ढूंढ रही थी. आशीष की गिरफ्तारी को लेकर लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था.

आशीष ने कोर्ट में किया सरेंडर : आशीष ने मंगलवार की सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. बाद में पता चलने पर पुलिस ने कोर्ट से आशीष को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है. इस संबध में लखीसराय कबैया थाना प्रभारी ने बताया कि "देर से खबर मिली थी. अशीष चौधरी कोर्ट में सरेंडर किया है. उससे पूछताछ को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया गया है. पूछताछ के बाद ही सारी जानकारी मिल पाएगी, कि आखिर हत्या का कारण क्या है. वैसे मामले की जांच भी चल रही है."

छठ पूजा के अंतिम दिन की थी तीन लोगों की हत्या : बता दें कि लखीसराया के पंजाबी मोहल्ला में 20 नवंबर को छठ पूजा के अंतिम दिन सुबह करीब सात बजे आशीष ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया था. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि आशीष ने प्रेम-प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में उसकी प्रेमिका और परिवार के अन्य दो लोग मारे गए थे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय गोलीकांड के खिलाफ कवैया थाने के बाहर बीजेपी का धरना, बोले कार्यकर्ता- 'सख्त कार्रवाई हो

इसे भी पढ़ेंः 'लखीसराय शूटआउट में गिरफ्तार उमेश साव और आशीष चौधरी BJP का सक्रिय सदस्य', विजय सिन्हा के आरोप पर JDU का जबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.