लखीसराय: जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा संस्थान के कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. स्वास्थ्यकर्मी के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था ठप पड़ गई है.
स्वास्थ्यकर्मियों की 16 सूत्री मांग
इस संबध में मो. खालीद हुसैन ने बताया कि 13 वर्षों से संविदा पर कार्य करते आ रहे हैं. उसी समय से लगातार राज्य सरकार से सभी कर्मी के द्धारा 16 सूत्री की मांग की जाती रही है, लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार ने आज तक इन कर्मियों की ओर ध्यान नहीं दिया है. इस कोरोना महामारी में लोगों ने अपनी मांग सरकार से रखी थी पर निष्कर्ष नहीं निकाला गया. जिसके कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा संस्थान सेवाकर्मी संगठन के अध्यक्ष अफरोज अहमद के निर्देश पर पूरे बिहार में लोग हड़ताल पर चले गये.
'सिर्फ आश्वासन मिला'
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से स्थायीकरण, एक्सीडेन्टल और इंश्योरेंस सुविधा सहित अन्य 16 मांग है हमारी. वहीं, हलसी प्रखंड लेखापाल पति नाथ का कहना है कि पिछले 13 सालों से राज्य सरकार से नियमित करने की मांग कर्मियों के द्वारा की जा रही थी. हर साल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. इस कोरोना जैसी बिमारी में भी जान जोखिम देकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. इसके बाद भी राज्य सरकार की नींद नहीं खुल रही.