लखीसराय: बच्चों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार प्रदेश भर में आगामी एक अप्रैल से बाल हृदय योजना शुरू कर रही है. इसके तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों की स्क्रीनिंग, आइडेंटीफिकेशन और ट्रीटमेंट के लिए राज्य सरकार इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आईजीआईसी) और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) को चिह्नित किया है. जहां गंभीर केस वाले बच्चों का इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इलाज के नाम पर कोरोना पेशेंट से ठगी करने वाला गिरफ्तार, PMO से की थी पीड़ित ने शिकायत
सदर अस्पताल में भी होगा अब हृदय रोग का इलाज
प्रदेश भर में शुरू किए जा रहे इस योजना का क्रियान्यवयन लखीसराय जिले में भी होगा. इस बाबत जिले के सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद राय ने बताया कि इससे संबंधित एक पत्र प्राप्त हुआ है. जिसके अनुसार आगामी एक अप्रैल से राज्य में "बाल हृदय योजना" शुरू हो रही है. जिसके तहत अब जिला सदर अस्पताल में भी बाल हृदय रोगियों का इलाज भी होगा.
यह भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की मिली अनुमति
गंभीर मरीजों को राज्य से बाहर चिकित्सा कराने पर राज्य सरकार देगी भत्ता
वहीं, उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों को राज्य से बाहर जाने की स्थिति में राज्य सरकार बच्चों के परिजनों को परिवहन भत्ता और मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष के तहत 5000-5000 हजार रुपये मुहैया कराएगी.