लखीसराय: लखीसराय के जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला परिषद भवन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board), इंटर की परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई. इसमें जिले के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, वरीय समाहर्ता एस प्रेमलता और हिना कुमारी, सात प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी, सभी थानों के थानाध्यक्ष, नियुक्त किए गए कुल मजिस्ट्रेट मौजूद थे.
इस बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को इंटर की परीक्षा को सुचारु और कदाचार मुक्त कराने को लेकर कई बिंदुओं पर आदेश पारित किया गया. उपस्थित अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों पर मौजूदा हालात और विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया. इस संबंध में लखीसराय जिला के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह (DM Sanjay Kumar Singh) बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कर्मियों की नियुक्ति परीक्षा केंद्रों पर, विधि व्यवस्था पुलिस प्रशासनिक की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर तैयारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय में बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को जागरूक करेंगे होमगार्ड जवान
जिलाधिकारी ने बताया कि छात्रों को भी आगाह किया गया है कि शांतिपूर्ण परीक्षा छात्र दें. इस परीक्षा में कुल 25 केंद्र बनाए गए हैं. संकायवार परीक्षार्थीयों की संख्या कला में 5695, विज्ञान में 10298, वाणिज्य में 120 कुल 16113 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों के अनुपात में कुल आवश्यक विक्षकों की संख्या 1126, रिलीवर सहित पुरुष शिक्षकों की संख्या 617, महिला शिक्षकों की संख्या 509 है.
ये भी पढ़ें: RRB NTPC Protest: लखीसराय में सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन, FIR के खिलाफ रखी अपनी मांग
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. आदर्श केंद्र को लेकर पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय, महिला विद्या मंदिर, उच्च विद्यालय लखीसराय, रामजानकी रामधन सिंह कन्या महाविद्यालय को शामिल किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP