लखीसराय: फोर वीलर टाटा अल्ट्रोज गाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई. गाड़ी हलसी प्रखंड प्रमुख प्रशांत कौशल कुमार की बताई जा रही है. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में हलसी प्रखंड प्रमुख बाल बाल बच गये.
हलसी प्रखंड प्रमुख की गाड़ी के इंजन में अचानक लगी आग
हलसी प्रखंड के ज़िला परिषद प्रतिनिधि प्रशांत कौशल अपने निजी का अल्ट्रोज को खुद चलाकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी अचानक इंजन में आग लग गई. गांव पहुंचने से ठीक पहले इंजन से धुआं निकलने लगा. गाड़ी में प्रशांत कौशल के अलावा पंकज कुमार, पवन कुमार, अनुपम प्रभात और रंजन टिंकू भी मौजूद थे. आग बुझाने के क्रम में पवन कुमार और पंकज कुमार का हाथ जल गया.
बाल बाले बचे हलसी प्रखंड प्रमुख
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में प्रशांत किशोर बाल बाल बच गये. वही मौके पर चानन थाना के थानाध्यक्ष जांच पड़ताल करने थोड़े ही देर में आ गए. गाड़ी की इंजन पूरी तरह जल गई है. इस संबंध में किशोर ने बताया कि अचानक वाहन में आग लग गयी जिसके कारण दो लोगों को हाथ जल गये, एक काफी गंभीर हो गया जिसे लखीसराय सदर अस्पताल से निजी क्लिीनिक में भर्ती कराया गया है. और फिलहाल हालत नाजुक है. प्रखंड प्रमुख ने नई गाड़ी में आग लगने की घटना की जांच की मांग की है.