ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक पुल के नीचे खाई में गिरी, एक की मौत, दो लोग गंभीर

Road Accident In Lakhisarai: लखीसराय में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बाइक पुल के नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं.

लखीसराय में सड़क हादसा
लखीसराय में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 9:19 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक बजे नया टोला मकुना गांव स्थित एनएच 40 के मोड़ पुल के पास तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिस वजह से बाइक पुल के नीचे खाई में जा गिरी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.

संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि सभी बड़हिया में लगे आठ दिवसीय एक यज्ञ को देखकर वापस अपने घर मकुना जा रहे थे. उसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हुआ है. हालांकि गनीमत ये रही कि इन लोगों के पीछ से उसके दोस्त भी बाइक से आ रहे थे. पुल टूटा देख कर वह रुका और फिर तीनों को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया.

सभी मकुना गांव के ही रहने वाले: अस्पताल में इलाज के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बाकी दो की स्थिति गंभीर है. मृतक का नाम चुहां उर्फ अमित कुमार है. वहीं घायलों में राजस्व कुमार और सोनू कुमार शामल है.

"शादी और यज्ञ को देखकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मकुना गांव नया टोला गांव के पास घटना घटी. उसके बाद हमको होश नहीं था. बाद में अस्पताल में खुद को देखा"- घायल युवक

क्या बोले थाना प्रभारी?: वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए लखीसराय के कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि सूचना मिला थी कि बायपास स्थित मकुना नया टोला सड़क पर हादसा हुआ है. सूचना मिलने पर गश्ती दल गया. हालांकि उससे पहले ही घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया था. सभी घायल मकुना गांव के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में विक्रमशीला एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, कटकर हुई मौत

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक बजे नया टोला मकुना गांव स्थित एनएच 40 के मोड़ पुल के पास तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिस वजह से बाइक पुल के नीचे खाई में जा गिरी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.

संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि सभी बड़हिया में लगे आठ दिवसीय एक यज्ञ को देखकर वापस अपने घर मकुना जा रहे थे. उसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हुआ है. हालांकि गनीमत ये रही कि इन लोगों के पीछ से उसके दोस्त भी बाइक से आ रहे थे. पुल टूटा देख कर वह रुका और फिर तीनों को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया.

सभी मकुना गांव के ही रहने वाले: अस्पताल में इलाज के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बाकी दो की स्थिति गंभीर है. मृतक का नाम चुहां उर्फ अमित कुमार है. वहीं घायलों में राजस्व कुमार और सोनू कुमार शामल है.

"शादी और यज्ञ को देखकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मकुना गांव नया टोला गांव के पास घटना घटी. उसके बाद हमको होश नहीं था. बाद में अस्पताल में खुद को देखा"- घायल युवक

क्या बोले थाना प्रभारी?: वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए लखीसराय के कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि सूचना मिला थी कि बायपास स्थित मकुना नया टोला सड़क पर हादसा हुआ है. सूचना मिलने पर गश्ती दल गया. हालांकि उससे पहले ही घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया था. सभी घायल मकुना गांव के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में विक्रमशीला एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, कटकर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.