लखीसराय: जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी जिला इकाई लखीसराय के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार शर्मा और पंकज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से की. इस बैठक में संविदा कर्मी की मांगों को लेकर विशेष चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती
कार्यों को आगे बढ़ाने में योगदान
बैठक में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी लखीसराय जिला इकाई के जिला अध्यक्ष के रूप में श्री पति नाथ को चुना गया है इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नव अध्यक्ष श्री पति नाथ को बधाई दी गई. श्री पति नाथ ने कहा कि संघ के कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देंगे और अपनी मांगों को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ते रहेंगे.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डीपीएम मोहम्मद खालिद हुसैन, बीएचएम अन्नू कुमार, प्रफुल्ल कुमार, निशांत राज, अनिल कुमार. बीएएम अजय कुमार, अंशु कुमारी, राहुल कुमार, संदीप आनंद सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.