लखीसराय: समाहरणालय परिसर से परिवार नियोजन सुरक्षित को लेकर दर्जनों जागरुकता रथ रवाना किया गया है. जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया. ये जागरुकता रथ राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देश पर निकाला गया है.
इस रथ के जरिए लोगों को सुरक्षित रहने, कंडोम, माला डी एंड छाया गोली इस्तेमाल करने और पति-पत्नी को बच्चों के बीच के अंतराल रखने की जानकारी दी जाएगी. साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी और परिवार नियोजन के कार्यक्रम के तहत कौन-कौन सी सुविधा आम लोगों के लिए उपलब्ध है. इसकी भी जानकारी दी जाएगी.
हर ब्लॉक में चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
जिले के हर ब्लॉक में जागरुकता अभियान चालाया जाएगा. जागरुकता रथ के बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर हमारा वीएचएसडी रोग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों का यूनाइजेशन किया जा सके.
ये भी पढ़ें:- कोरोना महामारी के बावजूद प्रकाश पर्व में पहुंच रहे श्रद्धालु, गौरव की बात: CM
'करवाई गई है मेडिसिन उपलब्ध'
इस जागरुकता के संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लगातार राज्य स्वास्थ समिति बिहार की ओर से परिवार नियोजन को लेकर हर प्रखंड और हर कस्बे में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेवा समिति और केयर इंडिया की ओर से भी कोशिश की जा रही है कि लोग परिवार नियोजन के बारे में समझे. इसके लिए कई मेडिसिन भी उपलब्ध करवा दी गई है.