लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में शराब पीने और बेचने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान के दौरान सभी गिरफ्तारियां की गई है. सभी गिरफ्तार लोग पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है. सभी को कोर्ट में पेशी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया. इस संबध में लखीसराय के उत्पाद सबइस्पेक्टर गुडू कुमार ने बताया कि किऊल, कजरा क्षेत्र के अतंगर्त विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए सभी की गिरफ्तारी हुई. सभी को कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की जा रही है.
लखीसराय में 18 पियक्कड़ गिरफ्तार: बताते चले कि शराब पीने में उत्पाद विभाग ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इससे पियक्कड़ और शराब तस्करों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मोहम्मद खिलाफत, मोहम्मद सद्रदाम, सोनू चौधरी, मोहम्मद जावेद, शम्भु कुमार मिश्रा, आकाश कुमार, भिखारी सिंह, राहुल कुमार, सुची प्रसाद बिन्द, बाबु साहब कुमार, चुन्नु कुमार, राहुल कुमार, राजु कुमार, हरे कृष्णा कुमार, रामु कुमार, रंजन कुमार और छितन मिश्रा को लखीसराय के शहर के बड़ी दरगाह, इंगलिश, शिवडीह, नोवसतरपुर कजरा, किऊल और लखीसराय से गिरफ्तार किया है.
"लखीसराय में 18 लोगों को शराब पीने और बेचने के आरोप में पकड़ा गया है. शराब कारोबारियों और व्यापारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा." - गुडू कुमार, उत्पाद सबइस्पेक्टर
कोर्ट में पेशी के बाद जमानत पर छोड़ा: सभी गिरफ्तार लोगों को पीने और बेचने में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेशी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है. इस संबंध में लखीसराय के उत्पाद सबइस्पेक्टर गुडू कुमार ने बताया कि लगातार पटना मुख्यालय के आदेश के बाद लगातार छापेमारी की जा रही है. रात्रि को छापेमारी कि गई किऊल, कजरा क्षेत्र के अतंगर्त विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई. सभी को कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें
पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: जमुई, शेखपुरा, लखीसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 73 शराबी
पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत चार शराबी को किया गिरफ्तार, चारों को भेजा जाएगा जेल