ETV Bharat / state

किशनगंजः ऑटो पटलने से महिला का मौत, 5 घायल - किशनगंज में सड़क हादसे में मौत

घटना टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलवारी गांव के पास ही है. जहां तेज रफ्तार से जा रहे ऑटो के सामने अचानक साइकल आ गई. जिसे बचाने के दौरान ऑटो का नियंत्रण बिगड़ा और ऑटो पलट गया.

किशनगंज
किशनगंज
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:46 AM IST

किशनगंज: जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना फुलवारी गांव के पास ही है. जहां फतेहपुर गांव से टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय की ओर जा रहे ऑटो अनियंत्रीत होकर पलट गया.

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को टेढ़ागाछ पीएचसी भेजा गया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल जाने के क्रम में फुलवारी गांव निवासी करिश्मा देवी की मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से जा रहे ऑटो के सामने अचानक साइकल आ गई. जिसे बचाने के दौरान ऑटो का नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे ऑटो पलट गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने में जुट गई. पुलिस ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है.

किशनगंज: जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना फुलवारी गांव के पास ही है. जहां फतेहपुर गांव से टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय की ओर जा रहे ऑटो अनियंत्रीत होकर पलट गया.

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को टेढ़ागाछ पीएचसी भेजा गया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल जाने के क्रम में फुलवारी गांव निवासी करिश्मा देवी की मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से जा रहे ऑटो के सामने अचानक साइकल आ गई. जिसे बचाने के दौरान ऑटो का नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे ऑटो पलट गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने में जुट गई. पुलिस ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है.

Intro:किशनगंज मे ऑटो रिक्शा पलटने से एक महिला की मौत व पांच घायल।घटना जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलवारी गांव की है। भारत नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर गांव से टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय आने के दौरान ऑटो रिक्शा फुलवारी गांव के पास एक साइकिल को बचाने मे अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे एक महिला की मौत हो गई वहीं चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।

बाइटः डा अजीत कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल
बाइटः घायल युवती


Body:घायल नीलम कुमारी ने बताया कि फतेहपुर से एक ऑटो रिक्शा में करीब 6 लोग टेढ़ागाछ आ रहे थे। इसी दौरान फुलवारी गांव के पास अचानक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया और ऑटो रिक्शा पलट गया जिससे ऑटो पर सवार सभी यात्री घायल हो गए वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को टेढ़ागाछ पीएचसी भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला करिश्मा देवी सहित दो घायल को किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल आने के दौरान गंभीर रूप से घायल महिला करिश्मा की मौत रास्ते में हो गई वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य 2 घायलों की इलाज किशनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक महिला करिश्मा देवी भारत-नेपाल सीमा से सटे जिले की फतेहपुर गांव की रहने वाली है और मटियारी गांव के किसी रिश्तेदार के घर मेहमानी जा रहे थे इसी दौरान ऑटो पलटने से मौत हो गई।


Conclusion:मृतक महिला की शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।हालांकि किशनगंज सदर अस्पताल के बरांदा मे घंटों तक महिला की शव स्टेचर पर पड़ी रही। पुलिस घंटों बाद आने के बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम रूम मे ले जाया गया।वहीं आपको बता दे कई दिन पूर्व ही जिले मे सड़क सुरक्षा सप्ताह की समापन हुई है।लेकिन बीते तीन दिन मे सड़क हादसे मे करीब 4 लोगों की मौत हो चुके है। भले ही परिवहन विभाग जिले मे सड़क सुरक्षा की बात करता हो लेकिन शहर से लेकर गांव तक चलने वाले ऑटो रिक्शा के ड्राइवर किसी भी तरह की यातायात नियमों को नहीं मानता है और यात्री की जिंदगी से खेलता है। जिस कारण अब तक ऑटो चालकों की लापरवाही से कई जिंदगी गवा चुके हैं लोग। परिवहन विभाग दावा तो करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता सिर्फ विज्ञापन तक ही सड़क सुरक्षा सप्ताह सीमित रह जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.