ETV Bharat / state

किशनगंज: पैक्स चेयरमेन एक साल से लापता, फर्जी हस्ताक्षर से पीडीएस दुकान से होता रहा अनाज का उठाव

ग्रामीणों ने मामले के जांच की मांग के लिये जिला प्रशासन से आवेदन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब पीडीएस डीलर इजहार आलम साल भर से गायब है. तो सरकारी गोदामों से इसी सालभर में अनाज का उठाव किसके हस्ताक्षर से हुआ.

kishanganj
पैक्स चेयरमेन एक साल से है लापता
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:41 AM IST

किशनगंज: जिले के चकला पंचायत के पैक्स चेयरमेन इजहार आलम पिछले एक साल से लापता है. इजहार आलम अपने नाम पर पीडीएस दुकान भी चलाता था. लेकिन चेयरमान के गायब होने के बावजूद उसके फर्जी हस्ताक्षर से पीडीएस दुकान के अनाज का उठाव होता रहा. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है. वहीं, इस मामले में प्रखंड विकास अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

एक साल से है लापता
चकला गांव के लापता चेयरमैन इजहार आलम अपने नाम पर पीडीएस दुकान भी चलाता था. लेकिन चेयरमान के गायब होने के बावजूद उसके फर्जी हस्ताक्षर से पीडीएस दुकान के अनाज का उठाव भी होता रहा. इतना ही नहीं पैक्स चुनाव के मतदाता सूचि में भी फर्जी हस्ताक्षर कर किसानों के नाम को जोड़ा गया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है. चेयरमैन इजहार आलम के भाई वसीम ने बताया कि वे तीन भाई है. जिसमे इजहार आलम सबसे छोटा था. इजहार आलम अपने बड़े भाई इंतजार के साथ रहता था. साथ ही बताया कि दोनों भाईयों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद से इजहार आलम लापता है.

पैक्स चेयरमेन के फर्जी हस्ताक्षर से दिया जा रहा अनाज

ग्रामीणों ने की जांच की मांग
ग्रामीणों ने मामले के जांच की मांग के लिये जिला प्रशासन से आवेदन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब पीडीएस डीलर इजहार आलम साल भर से गायब है. तो सरकारी गोदामों से इसी सालभर में अनाज का उठाव किसके हस्ताक्षर से हुआ. साथ ही कहा कि पैक्स चुनाव के मतदाता सूचि प्रकाशन में असली किसानों का नाम काटकर फर्जी किसानों का नाम किसके हस्ताक्षर से जोड़ा गया. वहीं, जब मामले को लेकर किशनगंज प्रखंड विकास अधिकारी से बात की गयी. तो वह इस मामले से कुछ भी बोलने से इनकार करने लगे.

किशनगंज: जिले के चकला पंचायत के पैक्स चेयरमेन इजहार आलम पिछले एक साल से लापता है. इजहार आलम अपने नाम पर पीडीएस दुकान भी चलाता था. लेकिन चेयरमान के गायब होने के बावजूद उसके फर्जी हस्ताक्षर से पीडीएस दुकान के अनाज का उठाव होता रहा. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है. वहीं, इस मामले में प्रखंड विकास अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

एक साल से है लापता
चकला गांव के लापता चेयरमैन इजहार आलम अपने नाम पर पीडीएस दुकान भी चलाता था. लेकिन चेयरमान के गायब होने के बावजूद उसके फर्जी हस्ताक्षर से पीडीएस दुकान के अनाज का उठाव भी होता रहा. इतना ही नहीं पैक्स चुनाव के मतदाता सूचि में भी फर्जी हस्ताक्षर कर किसानों के नाम को जोड़ा गया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है. चेयरमैन इजहार आलम के भाई वसीम ने बताया कि वे तीन भाई है. जिसमे इजहार आलम सबसे छोटा था. इजहार आलम अपने बड़े भाई इंतजार के साथ रहता था. साथ ही बताया कि दोनों भाईयों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद से इजहार आलम लापता है.

पैक्स चेयरमेन के फर्जी हस्ताक्षर से दिया जा रहा अनाज

ग्रामीणों ने की जांच की मांग
ग्रामीणों ने मामले के जांच की मांग के लिये जिला प्रशासन से आवेदन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब पीडीएस डीलर इजहार आलम साल भर से गायब है. तो सरकारी गोदामों से इसी सालभर में अनाज का उठाव किसके हस्ताक्षर से हुआ. साथ ही कहा कि पैक्स चुनाव के मतदाता सूचि प्रकाशन में असली किसानों का नाम काटकर फर्जी किसानों का नाम किसके हस्ताक्षर से जोड़ा गया. वहीं, जब मामले को लेकर किशनगंज प्रखंड विकास अधिकारी से बात की गयी. तो वह इस मामले से कुछ भी बोलने से इनकार करने लगे.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज के चकला पंचायत के पैक्स चेयरमैन इजहार आलम पिछले 1 वर्षों से अपने घर से गायब है परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब इजहार घर वापस नहीं लौटा तो उसके एक भाई वसीम आलम ने घटना की शिकायत की।Body:किशनगंज:-0712ZBJ_KIS_GAYAB_R_AMIT


किशनगंज :-किशनगंज के चकला पंचायत के पैक्स चेयरमैन इज़हार आलम पिछले एक वर्षो  से अपने घर से गायब है ....परिजनों के द्वारा  काफी खोजबीन के बाद जब इज़हार घर वापस नही लौटा तो उसके एक भाई वसीम आलम ने घटना के कुछ दिनों के बाद ही अपने लापता भाई की खोजबीन के लिए इसकी  लिखित शिकायत किशनगंज टाउन थाने में किया था ..चकला गांव के लापता चेयरमैन इज़हार आलम अपने नाम पर पी डी एस दुकान भी चलाता था ....लेकिन मामले में नया मोड़ तब आ गया जब पिछले एक वर्षो से लापता चेयरमैन इज़हार आलम गायब होने के बाबजूद उसके फर्जी हस्ताक्षर से पी डी एस दुकान के अनाज का उठाव भी होता रहा .इतना ही नही पैक्स चुनाव के  मतदाता सूचि में भी फर्जी हस्ताक्षर कर किसानों के नाम को जोड़ा गया  तो किसी किसान वोटर का वोटर  लिस्ट से नाम काटा तक गया .वही मामले की जाँच के लिए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत किशनगंज जिला प्रशासन से किया है ......लापता पैक्स चेयरमैन  के भाई वसीम ने बताया कि वे तीन भाई से है जिसमे सबसे छोटा भाई पैक्स चेयरमैन

 इज़हार था ..जो बड़े भाई इंतजार के साथ रहता था ,दोनों के बीच विवाद हुयी और वो उसी दिन से घर से लापता हो गया और आज तक घर लौट कर नही आया है ......वही ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन से मामले पर हस्तछेप कर निष्पक्ष जाँच की मांग के लिए आवेदन दिया है...आवेदन के अनुसार ग्रामीणों ने मांग किया है कि जब पी डी एस डीलर सह पैक्स चेयरमैन इज़हार साल भर से गायब है ...... उसके लापता होने के बाबजूद कैसे सरकारी गोदामों से इसी सालभर में अनाज का उठाव कैसे हुआ ,किसके हस्ताक्षर से हुआ ...साथ ही मांग किया कि पैक्स चुनाव के मतदाता सूचि प्रकाशन में असली किसानों का नामो को काटकर फर्जी किसानो का नाम किसके हस्ताक्षर से जोड़ा गया है .वही जब मामले को लेकर किशनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले को लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने अपना पल्ला झारते हुए मामले पर गोल मटोल जवाब देते नजर आ रहे है ......


बाइट ; वसीम आलम -लापता चेयरमैन का भाई ]
बाइट ; मुहम्मद मिन्हाज़ अहमद -प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज [आसमानी शर्ट ]Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.