किशनगंज: बिहार के किशनगंज में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah Reached Kishanganj) की अध्यक्षता में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के कई वरीय केंद्रीय मंत्री सहित बिहार प्रदेश भाजपा के कई वरीय भाजपा नेता व एमएलसी विधायक मौजूद थे.
यहां पर गृहमंत्री माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज का दौरा करेंगे. गौरतलब है कि बिहार के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आए हुए हैं. इससे पहले आज पूर्णिया में उन्होंने एक विशाल रेली को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में बिहार सरकार के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार पर जमककर हमला बोला.
कल यानी 24 सितंबर कोअमित शाह सुबह 9:30 बजे किशनगंज की प्रसिद्ध और प्राचीन बूढ़ी काली मंदिर (Amit Shah Will worship In Budhi Kali Temple) का दर्शन भी करेंगे. ऐसी आस्था है कि इस मंदिर में मां काली की आराधना से विशेष मनोकामना सफल होती है. इस मंदिर में मूर्ति दान की परंपरा रही है. यहां अगले 25 वर्षों तक मूर्ति दान की बुकिंग हो चुकी है. इसके महत्व को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री भी यहां पूजा अर्चना करेंगे.
अपडेट जारी...