किशनगंज: जिले में रविवार को दो पुलिस अधिकारियों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक अधिकारी ट्रक चालक से जबरन पैसा वसूल रहा है. वहीं, दूसरा अधिकारी थाने में 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा है. दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में उनको निलंबित कर दिया गया. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया है.
बता दें कि वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को वाहन चालक से जबरन पैसा मांगते हुए दिखाया गया. वहीं, दूसरे वीडियो में पुलिस अधिकारी को किशनगंज थाने में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते दिखाया गया है. वायरल वीडियो की जांच पुलिस निरीक्षक कुमार अंचल और पुलिस निरीक्षक ठाकुरगंज से कराई गई.
पुलिस अधिकारी को किया गया निलंबित
वायरल वीडियो के जांच के बाद गलगलिया थाने में पदस्थापित पु.अ.नि. बुद्धदेव तिवारी की ओर से ट्रक चालक को भयादोहन कर पैसा लेने के घटना की पृष्टि हुई है. इस आरोप के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया. साथ ही पुलिस केंद्र आने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया.
विभागीय कार्रवाई करने का आदेश
वहीं, दूसरे मामले में किशनगंज टाउन थाने में पदस्थापित अनिल कुमार सिंह ने किशनगंज थाने में कांड संख्या-437/19 में लाभ पहुंचाने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप था, जो जांच के बाद सच पाया गया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया.