किशनगंज: लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में बी उत्साह देखने को मिला. जिले में 92 साल के एक बुर्जुग ने खगड़ा मध्य विद्यालय बूथ पर आकर मतदान दिया.
मतदान के दौरान बुर्जुग में कासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने बताया कि वे अबतक दर्जनों बार मतदान कर चुके हैं. वे अपना मताधिकार का प्रयोग कर इस बार भी एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनेंगे. वहीं बुर्जग मतदाता 92 वर्षीय मो.गादो मतदान केंद्र पहुचंते ही स्काउट गाइडलाइन के बच्चों ने व्हील चैयर में बैठाकर उन्हें मतदान केंद्र ले गये.
मतदान का क्या है मुद्दा
उन्होंने अपना वोट देश के विकास हो और किशनगंज मे गंगा यमुना की तहजीब जैसे मुद्दों पर दिया है. साथ ही रोजगार और विकास का माध्यम बन सकें.
मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा
वहीं जिले के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा दी गई हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विषेश व्यस्था भी की गई है. वहीं मतदान केंद्रों पर विकलांगो के लिए भी विशेष सुविधा दी गई हैं. उन्हें मतदान केंद्र के बाहर से ही व्हील चेयर पर बैठा कर स्काऊट गाईड के छात्र द्वारा मतदान केंद्र पर ले जाकर मतदान करवाया जा रहा है.