किशनगंज: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इसके पालन के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार मुस्तैद नजर आ रहा है. लॉकडाउन प्रारंभ होने से लेकर अब तक पुलिस द्वारा दर्जनों कार्रवाई की गई. किशनगंज पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से 5 लाख 20 हजार 500 रुपया जुर्माना वसूल किया है.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 646 वाहन जब्त कर 5 लाख 20 हजार 500 रुपया जुर्माना वसूला है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान निरोधात्मक कार्रवाई 1 मार्च से 19 मार्च तक धारा 107 सीआरपीसी 1105 लोगों पर की गई है. वहीं, धारा 116 सीआरपीसी 20 लोगों पर की गई है. जबकि धारा 144 सीआरपीसी 27 लोगों पर दर्ज की गई है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कुल 45 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि लाॉक डाउन के उल्लंघन से संबंधित जिले में 8 गिरफ्तारी की गई है. वहीं, किशनगंज पुलिस ने देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं. उन्होंने आगे बताया कि कालाबाजारी के जब्त खाद्य सामग्री मे 151 क्विंटल चीनी, 207 क्विंटल चावल, 94 क्विंटल उसना चावल, 118 क्विंटल गेहूं और धान 15 क्विंटल कालाबाजारी का खाद्य को जब्त किया गया है.
सुरक्षा चाक चौबंद
बता दें कि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवा परिचालन को छोड़कर अन्य आवागमन पर रोक लगाने हेतु सभी चौक चौराहों, संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा बाहरी लोग जिले में प्रवेश ना करें, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय, अंतर्राज्यीय जिला अंतर्गत चेक पोस्टों को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, किशनगंज पुलिस ने 11 विदेशी नागरिकों को विदेशी अधिनियम के सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. साथ ही किशनगंज पुलिस आमजनों की मदद से निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है और लोगों की मदद कर रहे हैं.