ETV Bharat / state

आरसीपी सिंह की सभा में जुटे सिर्फ 3 दर्जन लोग, 90 प्रतिशत से ज्यादा कुर्सियां रहीं खाली - चुनाव

सभा स्थल पर आरसीपी सिंह के पहुंचने के बावजूद महज कुछ ही व्यवसाय उन्हें सुनने के लिए वहां पहुंचे. सभा मे 90 प्रतिशत कुर्सियां खाली रही.

खाली पड़ी कुर्सियां
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 1:22 PM IST

किशनगंज: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह चुनावी सभा को संबोधित करने किशनगंज पहुंचे. जहां उनकी सभा में बेहद कम लोग नजर आए. इस दौरान ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रही.

दरअसल, किशनगंज के नेमचंद रोड में जदयू राष्ट्रीय नेता आरसीपी सिंह को व्यवसायियों के साथ एक सभा करनी थी. सभास्थल पर आरसीपी सिंह के पहुंचने के बावजूद महज कुछ ही व्यवसाय उन्हें सुनने के लिए वहां पहुंचे. सभा मे 90 प्रतिशत कुर्सियां खाली रही.

आरसीपी सिंह की सभा में नहीं पहुंचे लोग

आलम ये रहा कि मंच पर जितने लोग मौजूद थे, तकरीबन इतने ही सभा में भी नजर आए. सभा का आयोजन जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया था, लेकिन व्यपारियों का जदयू की इस सभा में नहीं पहुंचना व्यापारियों की नाराजगी को जाहिर करता है.

किशनगंज: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह चुनावी सभा को संबोधित करने किशनगंज पहुंचे. जहां उनकी सभा में बेहद कम लोग नजर आए. इस दौरान ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रही.

दरअसल, किशनगंज के नेमचंद रोड में जदयू राष्ट्रीय नेता आरसीपी सिंह को व्यवसायियों के साथ एक सभा करनी थी. सभास्थल पर आरसीपी सिंह के पहुंचने के बावजूद महज कुछ ही व्यवसाय उन्हें सुनने के लिए वहां पहुंचे. सभा मे 90 प्रतिशत कुर्सियां खाली रही.

आरसीपी सिंह की सभा में नहीं पहुंचे लोग

आलम ये रहा कि मंच पर जितने लोग मौजूद थे, तकरीबन इतने ही सभा में भी नजर आए. सभा का आयोजन जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया था, लेकिन व्यपारियों का जदयू की इस सभा में नहीं पहुंचना व्यापारियों की नाराजगी को जाहिर करता है.

Intro:किशनगंज मे जदयू के चुनावी सभा मे 90 प्रतिशत कुर्सी खाली पड़े रहे।व्यवसायो के साथ सभा हुआ फ्लोप।जदयू मे नंबर दो के हसियत रखने वाले जदयू के राष्ट्रीय नेता आर.सी.पी सींह की चुनावी सभा में महज दो से तीन दर्जन लोग ही जुटे।


Body:दरासल किशनगंज के नेमचंद रोड मे जदयू राष्ट्रीय नेता आर.सी.पी सींह को व्यवसायो के साथ एक सभा करनी थी सभा स्थल पर आर.सी.पी.सींह के पहुचने के वाबजूद महज कुछ ही व्यवसाय उन्हें सुनने के लिए पहुंचे।सभा मे 90 प्रतिशत कुर्सियां खाली रही।आलम ये रहा की मंच पर जितने लोग थे उसे कुछ ज्यादा लोग मंच के सामने आर.सी.पी सींह को सुनने के लिए थे।


Conclusion:जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ के द्वारा इस सभा का आयोजन किया गया था।लेकिन व्यपारियो का जदयू के इस सभा में नहीं पहुचना कई सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।आखिर क्यु किशनगंज के व्यापारी वर्ग एनडीए के प्रत्याशी से नाराज है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.