किशनगंज: लॉकडाउन 4.0 में रियायतें मिलने के बाद जिले में कई दुकानें और बाजारें खुलीं. इस कारण इन स्थानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग लॉकाडाउन का उल्लंघन कर दो पहिया और चार पहिया वाहनों से घूमते नजर आए. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम शहनवाज अहमद, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और टाउन थाना अध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने मोर्चा संभाला.
वसूला गया जुर्माना
एसडीएम शहनवाज अहमद ने लोगों को स्पष्ट शब्दों में समझाते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम के निर्देश के बाद शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच तेज कर दिया गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों और बिना अनुमति के वाहनों से तफरी पर निकले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया.
एसडीएम शहनवाज अहमद ने कहा कि लॉकडाउन के कारण जिले के सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है. ईद की सामूहिक नमाज पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद अगर लोग भीड़ लगाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.