किशनगंज: कोरोना वायरस की वजह से किशनगंज सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी. हालांकि जिले मे अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं. जिसके कारण सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरु कर दिया गया.
ओपीडी सेवा बंद होने से परेशानी
बता दें कि सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद होने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसी कारण से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अस्पताल प्रबंधक ने ओपीडी सेवा को बहाल करने का फैसला किया. वहीं, अस्पताल परिसर में मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सुरक्षकर्मी तैनात किए गए हैं.
अस्पताल में सेनेटाइजर का छिड़काव
इसके अलावे बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अस्पताल प्रबंधक की ओर से अस्पताल परिसर मे समय-समय पर सेनेटाईजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को भी सेनेटाइजर का उपयोग करने को कहा जात है.