किशनगंज: सूबे के सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जदयू विधायक नौशाद आलम ने बांस से बने चचरी पुल का उद्धघाटन किया. उद्घाटन के दौरान कैची नहीं मिलने के कारण विधायक ने फसल काटने वाले हसुए का इस्तेमाल कर फीता काटा. इस दौरान सामाजिक दूरी का बेहद ख्याल रखा गया.
![kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-0-jdumlainauguratesbamboobridge-7205155_31052020160635_3105f_1590921395_621.jpg)
वहीं, किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा से जदयू विधायक नौशाद आलम पर यह भी आरोप लगा कि यह बांस से बना चचरी पुल ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके बनाया था. जिसका उन्होंने उद्घटन किया. बता दें कि ये सोशल मीडिया पर खूब वायरस हो रहा है. यह वायरल वीडियो 29 मई का है.
विधायक ने दिया आश्वासन
बता दें कि ठाकुरगंज विधानसभा के भागडावर पंचयत के नुरीचौक और हाथीडुबा गांव के मध्य एक छोटी से नदी है. जिस पर ग्रामीणों को आवागमन में दिक्क्त होती थी. इस परेसानी से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने चंदा कर चचरी पुल का बनाया. जिसका विधायक ने उद्घाटन किया. विधायक नौशाद आलम ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण पुल नहीं बन सका है. उन्होंने ये भी कहा कि बहुत जल्द ही नए पुल के निर्माण के लिए वे सरकार से बात करेंगे.
नोट: इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है