ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: JDU विधायक ने किया चचरी पुल का उद्घाटन, कैंची नहीं मिलने पर हसुए से काटा फीता - किशनगंज में चचरी पुल का उद्घाटन

किशनगंज में बने चचरी पुल का उद्घाटन जदयू विधायक नौशाद आलम ने किया. इस दौरान सामाजिक दूरी का बेहद ख्याल रखा गया.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:55 PM IST

किशनगंज: सूबे के सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जदयू विधायक नौशाद आलम ने बांस से बने चचरी पुल का उद्धघाटन किया. उद्घाटन के दौरान कैची नहीं मिलने के कारण विधायक ने फसल काटने वाले हसुए का इस्तेमाल कर फीता काटा. इस दौरान सामाजिक दूरी का बेहद ख्याल रखा गया.

kishanganj
नौशाद आलम, जदयू विधायक

वहीं, किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा से जदयू विधायक नौशाद आलम पर यह भी आरोप लगा कि यह बांस से बना चचरी पुल ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके बनाया था. जिसका उन्होंने उद्घटन किया. बता दें कि ये सोशल मीडिया पर खूब वायरस हो रहा है. यह वायरल वीडियो 29 मई का है.

देखें एक रिपोर्ट

विधायक ने दिया आश्वासन
बता दें कि ठाकुरगंज विधानसभा के भागडावर पंचयत के नुरीचौक और हाथीडुबा गांव के मध्य एक छोटी से नदी है. जिस पर ग्रामीणों को आवागमन में दिक्क्त होती थी. इस परेसानी से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने चंदा कर चचरी पुल का बनाया. जिसका विधायक ने उद्घाटन किया. विधायक नौशाद आलम ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण पुल नहीं बन सका है. उन्होंने ये भी कहा कि बहुत जल्द ही नए पुल के निर्माण के लिए वे सरकार से बात करेंगे.

नोट: इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है

किशनगंज: सूबे के सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जदयू विधायक नौशाद आलम ने बांस से बने चचरी पुल का उद्धघाटन किया. उद्घाटन के दौरान कैची नहीं मिलने के कारण विधायक ने फसल काटने वाले हसुए का इस्तेमाल कर फीता काटा. इस दौरान सामाजिक दूरी का बेहद ख्याल रखा गया.

kishanganj
नौशाद आलम, जदयू विधायक

वहीं, किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा से जदयू विधायक नौशाद आलम पर यह भी आरोप लगा कि यह बांस से बना चचरी पुल ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके बनाया था. जिसका उन्होंने उद्घटन किया. बता दें कि ये सोशल मीडिया पर खूब वायरस हो रहा है. यह वायरल वीडियो 29 मई का है.

देखें एक रिपोर्ट

विधायक ने दिया आश्वासन
बता दें कि ठाकुरगंज विधानसभा के भागडावर पंचयत के नुरीचौक और हाथीडुबा गांव के मध्य एक छोटी से नदी है. जिस पर ग्रामीणों को आवागमन में दिक्क्त होती थी. इस परेसानी से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने चंदा कर चचरी पुल का बनाया. जिसका विधायक ने उद्घाटन किया. विधायक नौशाद आलम ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण पुल नहीं बन सका है. उन्होंने ये भी कहा कि बहुत जल्द ही नए पुल के निर्माण के लिए वे सरकार से बात करेंगे.

नोट: इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.