किशनगंज: जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जावेद इकबाल ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि सरकार अगर एनआरसी को लागू करती है तो देश मे भूचाल आ जायेगा. ये संविधान पर सीधा हमला है.
उन्होंने कहा कि इसमें मुसलमानों को दरकिनार कर और सभी धर्म के लोगो को इसमे जगह दी जा रही है.
'भारत सबका देश है'
उन्होंने कहा कि मैं इसका विरोध इसलिए नही कर रहा हूं. कि मैं एक मुसलमान हूं बल्कि इसलिए कर रहा हूं क्योंकि ये संविधान के साथ खिलवाड़ है. भारत सबका देश है. सभी को यहां रहने का हक है. जितना दूसरे धर्मों को यहां रहने का हक है. उतना ही मुसलमानों का भी है.
'मुसलमानों का भी बराबर हक'
उन्होंने कहा कि सरकार अगर सभी धर्म के लोगों को भारत में रहने की इजाजत देती है तो उससे हमें कोई समस्या नहीं है. मगर इस संसोधन में मुसलमानों को नजर अंदाज करने की जो मंशा है. उसे हम बर्दाश्त नही करेंगे. न ही संविधान से खिलवाड़ करने देंगे. इस मुल्क पर हम मुसलमानों का भी बराबर का हक है.