किशनगंज: सदर पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल शराबी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है. कार में बिहार सरकार और पुलिस का स्टिकर लगा है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया. जांच में शराब की पुष्टि होते ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शराब पीकर हंगामा
गिरफ्तार व्यक्ति संतोष कुमार पिता सुर्यदेव कुमार खगड़िया के रहने वाले हैं और निगरानी विभाग के वरीय पदाधिकारी बताये जा रहे हैं. एसपी कुमार आशीष के आदेश पर सदर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच में भेज दिया है.
कार में बिहार सरकार का स्टिकर
हंगामा कर रहे व्यक्ति खुद को पुलिस के वरीय अधिकारी बता रहे हैं और कार में बिहार सरकार और पुलिस लिखा हुआ है. बंगाल की ओर से किशनगंज आ रहे उक्त व्यक्ति फरिगगोला NH-31 पर जाम में फंस गए और हंगामा करने लगे.
मेडिकल जांच का आदेश
इसी दौरान साइबर सेनानी ग्रुप पर एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाकर और शराब पीने की बात कहकर पोस्ट किया था. जिसके बाद एसपी ने तुरंत सदर थाना अध्यक्ष को उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराने का आदेश साइबर सेनानी ग्रुप में ही दिया.
थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार व्यक्ति को कार के साथ हिरासत में लेकर पहले सदर थाना लाई. फिर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.